facebookmetapixel
एफपीआई ने किया आईटी और वित्त सेक्टर से पलायन, ऑटो सेक्टर में बढ़ी रौनकजिम में वर्कआउट के दौरान चोट, जानें हेल्थ पॉलिसी क्या कवर करती है और क्या नहींGST कटौती, दमदार GDP ग्रोथ के बावजूद क्यों नहीं दौड़ रहा बाजार? हाई वैल्यूएशन या कोई और है टेंशनउच्च विनिर्माण लागत सुधारों और व्यापार समझौतों से भारत के लाभ को कम कर सकती हैEditorial: बारिश से संकट — शहरों को जलवायु परिवर्तन के प्रभावों के लिए तत्काल योजनाओं की आवश्यकताGST 2.0 उपभोग को बढ़ावा दे सकता है, लेकिन गहरी कमजोरियों को दूर करने में कोई मदद नहीं करेगागुरु बढ़े, शिष्य घटे: शिक्षा व्यवस्था में बदला परिदृश्य, शिक्षक 1 करोड़ पार, मगर छात्रों की संख्या 2 करोड़ घटीचीन से सीमा विवाद देश की सबसे बड़ी चुनौती, पाकिस्तान का छद्म युद्ध दूसरा खतरा: CDS अनिल चौहानखूब बरसा मॉनसून, खरीफ को मिला फायदा, लेकिन बाढ़-भूस्खलन से भारी तबाही; लाखों हेक्टेयर फसलें बरबादभारतीय प्रतिनिधिमंडल के ताइवान यात्रा से देश के चिप मिशन को मिलेगी बड़ी रफ्तार, निवेश पर होगी अहम चर्चा

करीब 500 अंकों की गिरावट के साथ खुला सेंसेक्स, Nifty 18350 के नीचे

Last Updated- December 12, 2022 | 10:00 AM IST
share market

ग्लोबल मार्केट से मिले संकेतों के बाद हफ्ते के पहले कारोबारी दिन यानी सोमवार को बाजार गिरावट के साथ खुले।

शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स में 500 अंकों से अधिक की गिरावट है। तो वहीं निफ्टी 18350 के नीचे है।
बैंक निफ्टी 177 अंकों की गिरावट के साथ 43455 के स्तर पर खुला।

ग्लोबल मार्केट की बात करें तो मंदी के खतरे के बीच डाओ फ्यूचर पर दबाव दिख रहा है। वहीं 13-14 दिसंबर को फेडरल रिजर्व की मॉनिटरी पॉलिसी बैठक होगी। बाजार की नजर इस इवेंट पर है।

डॉलर इंडेक्स की बात करें तो वो 104.76 के स्तर पर है। कच्चे तेल का भाव ग्लोबल मार्केट में 77 डॉलर प्रति बैरल के स्तर पर है।

खबरों के लिहाज से आज बाजार में इन स्टॉक्स पर रखें नजर –

Glenmark Pharma:
अमेरिकी स्वास्थ्य नियामक ने Warning Letter जारी किया।

Jaiprakash Associates:
कंपनी ने सीमेंट इकाई की बिक्री को लेकर 12 दिसंबर को बोर्ड बैठक बुलाई

Mahindra Holidays:
कंपनी अगले तीन सालों में कारोबार का विस्तार करने के लिए 1,500 करोड़ रुपये तक के निवेश की योजना बना रही है। इसके अलावा, कंपनी अपने क्लब महिंद्रा सदस्यता बढ़ाने के लिए रिसॉर्ट्स के प्रबंधन के लिए एक नया अपस्केल ब्रांड लॉन्च करने पर भी विचार करेगी।

Lupin:
फरवरी तक 10 शहरों में कार्डियो-वैस्कुलर थैरेप्यूटिक्स के लॉन्च के साथ दवा प्रमुख भारत में डिजिटल हेल्थकेयर स्पेस में प्रवेश करने के लिए तैयार है।

NTPC:
राज्य के स्वामित्व वाली फर्म ने तमिलनाडु में अपनी सौर फोटो-वोल्टाइक परियोजना का कमर्शियल संचालन शुरू किया। इसके साथ, एनटीपीसी की स्टैंडअलोन स्थापित और वाणिज्यिक क्षमता 57,801.27 मेगावाट (मेगावाट) हो गई है, जबकि समूह की बढ़कर 70,416.27 मेगावाट हो गई है।

Hero Motocorp:
कंपनी के रणनीति, विलय और अधिग्रहण, और वैश्विक उत्पाद योजना के प्रमुख – मालो ले मासन के इस्तीफे दिया है। ले मेसन छह साल से अधिक समय से कंपनी के साथ थे और दिसंबर 2022 के अंत तक कंपनी के साथ काम करना जारी रखेंगे।

Stocks in F&O ban:
BHEL, Delta Corporation, GNFC, and PNB बैन पीरियड में हैं।

First Published - December 12, 2022 | 10:00 AM IST

संबंधित पोस्ट