सेंसेक्स आज 10 अंकों की मामूली गिरावट के साथ 9319 के स्तर पर खुला। शुरुआती कारोबार के दौरान सेंसेक्स ऊपर में 9337 अंकों पर पहुंचा और नीचे में 9162 के स्तर पर आ गया।
11 बजकर 34 मिनट पर सेंसेक्स 156 अंकों की कमजोरी के साथ 9173 के स्तर पर पहुंच गया। सेंसेक्स में कारोबार के इस दौरान दैनिक उपभोक्ता वस्तुओं एवं हेल्थ केयर सूचकांकों को छोड़कर सभी सूचकांकों में गिरावट रही।
सेंसेक्स में कारोबार के इस दौरान टाटा मोटर्स 6 फीसदी लुढ़क कर 146 रुपये पर आ गया। महिंद्रा ऐंड महिंद्रा 5 फीसदी से अधिक की कमजोरी के साथ 252 रुपये पर आ गया। इसके अलावा विप्रो करीबन 5 फीसदी की कमजोरी के साथ 216 रुपये पर आ गया।
डीएलएफ साढ़े तीन फीसदी की कमजोरी के साथ 266 रुपये पर आ गया। साथ ही इंफोसिस और मारूति के शेयरों में करीबन 3 फीसदी से अधिक की गिरावट रही औऱ इनके शेयर क्रमशः 1073 रुपये व 494 रुपये पर आ गये। वहीं टाटा स्टील, रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर और एनटीपीसी के शेयर करीबन 3-3 फीसदी लुढ़क गये और इनका शेयर भाव क्रमशः 205 रुपये, 527 रुपये व 173 रुपये पर आ गया।
एसबीआई, स्टरलाइट, लार्सन ऐंड टुब्रो, ओएनजीसी और एसीसी के शेयरों में 2 फीसदी से अधिक की गिरावट रही और इनके शेयर क्रमशः 1215 रुपये, 243 रुपये, 727 रुपये, 630 रुपये व 447 रुपये पर आ गये। इसके अलावा आईसीआईसीआई बैंक, भारती एयरटेल और रिलायंस के शेयरों में करीबन 2-2 फीसदी की कमजोरी रही और इनके शेयर क्रमशः 410 रुपये, 675 रुपये व 1192 रुपये पर आ गये।
टीसीएस और बीएचईएल के शेयर करीबन डेढ़ फीसदी लुढ़क कर क्रमशः 465 रुपये व 1282 रुपये पर आ गये। साथ ही हिंदुस्तान यूनिलीवर 1 फीसदी की कमजोरी के साथ 250 रुपये पर आ गया, जबकि सत्यम के शेयरों में करीबन 5 फीसदी की तेजी रही और यह 142 रुपये पर पहुंच गया।
रैनबैक्सी का शेयर 2 फीसदी से अधिक की तेजी के साथ 222 रुपये पर पहुंच गया। इसके अलावा करीबन 1 फीसदी की तेजी के साथ आईटीसी 172 रुपये पर पहुंच गया और हिंडाल्को के शेयरों में भी मामूली तेजी रही।
सेंसेक्स के कारोबार में इस दौरान लुढ़कने वाले शेयरों की संख्या अधिक रही। अब तक कुल 1921 शेयरों में कारोबार हुआ, जिसमें से 1231 लुढ़के, 622 चढ़े और 68 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ।