Categories: बाजार

ज्यादातर सेक्टरों में बिकवाली आईटी, टेलिकॉम ज्यादा गिरे

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 07, 2022 | 5:43 PM IST

शेयर बाजार मंगलवार को मामूली कमजोरी लेकर बंद हुआ। हालांकि दिन में दिख रही कमजोरी शाम को बंदी से आधे घंटे पहले काफी कुछ सुधर गई।


टेलिकॉम, आईटी, ऑटो और कैपिटल गुड्स सेक्टरों में बिकवाली का दबाव रहा लेकिन बैंक, रियलिटी सेक्टरों के चुनींदा स्टॉक जो पहले कमजोर दिख रहे थे, कारोबार खत्म होने से पहले सुधरकर बंद हुए।

सुबह सेंसेक्स 128 अंकों की गिरावट लेकर 14,518 अंकों पर खुला और 14,584 तक जाने के बाद लगातार गोता लगाते हुए दिन की ऊंचाई से 277 अंक नीचे 14,369 अंकों पर जा पहुंचा हालांकि कारोबार खत्म होने तक यह कुल 102 अंकों के नुकसान के साथ 14,544 पर बंद हुआ।

निफ्टी 25 अंक कमजोर होकर 4368 अंकों पर बंद हुआ। कुल 2711 शेयरों में कारोबार हुआ, इसमें से 1514 गिरे, 1107 चढ़े और 90 में कोई बदलाव नहीं रहा। सेंसेक्स के गिरने वाले शेयरों में एसीसी करीब 6 फीसदी गिरकर 560 रुपए पर आ गया जबकि मारुति 4 फीसदी की कमजोरी लेकर 616 रुपए पर बंद हुआ।

इसके अलावा एचडी-एफसी, सत्यम और रिलायंस कम्युनिकेशन्स 3-3 फीसदी फिसलकर क्रमश: 2283, 406 और 400 रुपए पर बंद हुए। भारती और आईटीसी भी 2-2 फीसदी गिरे जबकि स्टरलाइट 1.6 फीसदी, महिन्द्रा ऐंड महिन्द्रा, ओएनजीसी, बीएचईएल और स्टेट बैंक 1-1 फीसदी गिरकर बंद हुए।

चढ़ने वाले शेयरों में रिलायंस इंफ्रा. 2.3 फीसदी मजबूत हुआ जबकि हिंडाल्को और आईसीआईसीआई बैंक 2-2 फीसदी की मजबूती लेकर बंद हुए। इलाहाबाद हाईकोर्ट के आदेश से चीनी शेयरों में नई जान आई। जबकि इंटरनेट टेलिफोनी को मंजूरी मिलने से टेलिकॉम शेयरों में दबाव रहा।

इसके अलावा आईटी सेक्टर 0.87 फीसदी, ऑटो 0.86 फीसदी, मेटल 0.74 फीसदी, एफएमसीजी 0.70 फीसदी और रियालिटी सेक्टर 0.27 फीसदी कमजोर हुए। विशाल इंफो. में सबसे ज्यादा 278.60 करोड़ रुपए का कारोबार हुआ।

इसके अलावा रिलायंस कैपिटल में 224 करोड़, रिलायंस में 153 करोड़, रिलायंस नैचुरल में 150.80 करोड़ और एसईएल मैन्यूफैक्चरिंग में 147 करोड़ का कारोबार हुआ। वॉल्यूम की बात करें तो सबसे ज्यादा वॉल्यूम रिलायंस नैचुरल में 1.60 करोड़ शेयरों का रहा।

First Published : August 19, 2008 | 11:38 PM IST