facebookmetapixel
Budget 2026: PSU के भरोसे कैपेक्स को रफ्तार देने की तैयारी, अच्छी कमाई के लिए ब्रोकरेज की पसंद बने ये 6 सेक्टरReliance Share: 30% उछलेगा स्टॉक! ब्रोकरेज ने बढ़ाया टारगेट; कहा – जियो लिस्टिंग और रिटेल ग्रोथ से मिलेगी रफ्तारभारत में एंट्री को तैयार ऐपल पे, साल के अंत तक डिजिटल भुगतान बाजार में मचा सकता है हलचलStocks to watch Today: Dr Reddys से लेकर Eternal और United Spirits तक, बुधवार को इन स्टॉक्स पर रखें नजरTrump Davos Speech: ट्रंप दावोस में क्या बोलने वाले हैं, भाषण की पूरी टाइमिंग और प्लान जानिएStock Market Update: शेयर बाजार की कमजोर शुरुआत, सेंसेक्स 200 से ज्यादा अंक गिरा; निफ्टी 25200 के नीचेNifty पर बड़ा दबाव, एक्सपर्ट ने Gold ETF को खरीदने की दी सलाह, चेक करें टारगेटStocks to Buy: चार्ट दे रहे हैं साफ संकेत, ये 3 शेयर बना सकते हैं मुनाफा, चेक करें टारगेट और स्टॉप लॉसदिसंबर में बुनियादी उद्योगों की वृद्धि दर 4 महीने की ऊंचाई पर, महंगाई भी बढ़ीBudget 2026: बीमा उद्योग ने कर लाभ और प्रीमियम सीमा बढ़ाने की मांग की, सुरक्षा और स्वास्थ्य पॉलिसियों पर फोकस

1-3 महीने में ₹900 पार जा सकता है SBI Stock, ब्रोकरेज ने बताई BUY रेंज, स्टॉप लॉस

रिपोर्ट के मुताबिक, SBI के शेयर ने अप्रैल 2025 के मध्य में 787 के स्तर पर ‘इन्वर्टेड हेड एंड शोल्डर्स’ पैटर्न को तोड़ा, जो तकनीकी विश्लेषण में एक मजबूत तेजी का संकेत होता है।

Last Updated- April 29, 2025 | 6:02 PM IST
SBI Jan Nivesh Scheme

देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) के शेयर को लेकर एक्सिस सिक्योरिटीज ने एक मजबूत निवेश सलाह जारी की है। ब्रोकरेज हाउस ने अपनी टेक्नो-फंडामेंटल रिपोर्ट में कहा है कि SBI का शेयर 10% से 15% तक चढ़ सकता है और इसे 1 से 3 महीने के लिए खरीदने की सिफारिश की गई है।

चार्ट पर बना तेजी का संकेत

रिपोर्ट के मुताबिक, SBI के शेयर ने अप्रैल 2025 के मध्य में 787 के स्तर पर ‘इन्वर्टेड हेड एंड शोल्डर्स’ पैटर्न को तोड़ा, जो तकनीकी विश्लेषण में एक मजबूत तेजी का संकेत होता है। इस ब्रेकआउट के साथ शेयर में तेज़ी से वॉल्यूम भी बढ़ा, जो इस ट्रेंड को और मजबूत करता है। बाद में शेयर ने ब्रेकआउट ज़ोन से उछाल मारते हुए दोबारा मजबूती दिखाई, जिससे साफ हो गया कि इस तेजी में दम है।

Also Read | BPCL Q4 Results: Q4 में कंपनी को ₹3,214 करोड़ का मुनाफा, कुल ₹1.11 लाख करोड़ कमाएं; ₹5 के डिविडेंड का ऐलान

हाई स्तरों की ओर बढ़ने के संकेत

शेयर फिलहाल अपने सभी अहम मूविंग एवरेज (20, 50, 100 और 200 दिन) के ऊपर ट्रेड कर रहा है। RSI (Relative Strength Index) भी ऊपर की ओर झुका हुआ है और सकारात्मक संकेत दे रहा है। एक्सिस सिक्योरिटीज का मानना है कि अब शेयर 885 से 930 तक के स्तर को छू सकता है।

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया न सिर्फ देश का सबसे बड़ा सरकारी बैंक है, बल्कि इसे भारतीय रिज़र्व बैंक ने ‘डोमेस्टिक सिस्टमिकली इंपॉर्टेंट बैंक’ यानी देश की अर्थव्यवस्था के लिए ज़रूरी बैंक भी घोषित किया है। एक्सिस सिक्योरिटीज ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि बैंक को FY25 में 14-16% क्रेडिट ग्रोथ की उम्मीद है। खुदरा और कॉरपोरेट कर्ज की अच्छी मांग इसके पीछे प्रमुख वजह है।

NIM और एसेट क्वालिटी में भरोसा

बैंक को उम्मीद है कि उसका नेट इंटरेस्ट मार्जिन (NIM) 3% से ऊपर बना रहेगा, भले ही ब्याज दरों में थोड़ी कटौती हो। वहीं बैंक की एसेट क्वालिटी भी स्थिर बनी हुई है। एक्सप्रेस क्रेडिट पोर्टफोलियो में जोखिम को ध्यान में रखते हुए बैंक ने सतर्कता बरती है। SBI को भरोसा है कि क्रेडिट कॉस्ट 50 बेसिस प्वाइंट्स तक ही सीमित रहेगा।

निवेशकों के लिए क्या है सलाह?

रिपोर्ट में SBI के शेयर को ₹815 से ₹799 की रेंज में खरीदने की सलाह दी गई है। स्टॉप लॉस ₹775 पर रखने को कहा गया है। अगर ट्रेंड बना रहा, तो अगले 1 से 3 महीनों में शेयर ₹885 से ₹930 के स्तर तक जा सकता है।

First Published - April 29, 2025 | 5:37 PM IST

संबंधित पोस्ट