facebookmetapixel
IRCTC टिकट बुकिंग में नया सिस्टम, फर्जी अकाउंट्स अब नहीं बचेंगेDelhi Weather Today: दिल्ली पर घना कोहरा, AQI 500 के करीब; GRAP स्टेज-4 की कड़ी पाबंदियां लागूElon Musk का अगला बड़ा दांव! SpaceX की IPO प्लानिंग, शेयर बिक्री से ₹800 अरब डॉलर वैल्यूएशन का संकेतUP: सांसद से प्रदेश अध्यक्ष तक, पंकज चौधरी को भाजपा की नई जिम्मेदारीइनकम टैक्स डिपार्टमेंट का अलर्ट: फर्जी डोनेशन क्लेम पर टैक्सपेयर्स को मिलेगा SMS और ईमेलदिल्ली की हवा फिर बिगड़ी, AQI 450 के करीब पहुंचते ही GRAP स्टेज-4 के सभी नियम पूरे NCR में लागूकिराया सीमा के बाद भी मनमानी? 10 में 6 यात्रियों ने एयरलाइंस पर नियम तोड़ने का आरोप लगायाCorporate Actions: बोनस, डिविडेंड और स्प्लिट से भरपूर रहने वाला है अगला हफ्ता, निवेशकों के लिए अलर्ट मोडDividend Stocks: महारत्न PSU अपने निवेशकों को देने जा रही 50% का डिविडेंड, रिकॉर्ड डेट अगले हफ्तेPhD वाला गरीब, 10वीं फेल करोड़पति! रॉबर्ट कियोसाकी ने बताया आखिर पैसा कहां चूक जाता है

85% तक रिटर्न का मौका! सरकारी Telecom Stock में तेजी के संकेत, चेक करें टेक्निकल चार्ट

MTNL के शेयर में 85% तक की संभावित बढ़त, टेक्निकल चार्ट दिखा रहे हैं तेजी का रास्ता

Last Updated- February 11, 2025 | 3:27 PM IST
MTNL

सरकारी टेलीकॉम कंपनी MTNL के शेयरों ने इन दिनों बाजार में काफी सुर्खियां बटोरी हैं। खबर थी कि सरकारी बैंक कंपनी के ₹8,144 करोड़ के कर्ज पर 20% माफी दे सकते हैं क्योंकि यह कर्ज NPA (डूबा हुआ कर्ज) बन चुका है। लेकिन ताजा रिपोर्ट के मुताबिक, वित्त मंत्रालय ने इस प्रस्ताव को खारिज कर दिया है और बैंकों को कर्ज माफ करने की मंजूरी नहीं दी है।

नए बजट से आई उम्मीद

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट 2025 में एक नई स्कीम का ऐलान किया है, जिसमें सभी सरकारी सेकेंडरी स्कूलों और हेल्थ सेंटर्स में ब्रॉडबैंड कनेक्टिविटी देने की बात कही गई है। MTNL दिल्ली और मुंबई जैसे बड़े शहरों में अपनी सेवाएं देता है, इसलिए इस स्कीम से कंपनी को फायदा मिल सकता है।

संपत्तियों से होगा पैसा कमाने का मौका

कुछ रिपोर्ट्स में कहा गया है कि सरकार MTNL और BSNL को अपनी संपत्तियां बेचकर पैसा कमाने (मोनेटाइजेशन) की अनुमति दे सकती है। CNBC आवाज़ की रिपोर्ट के अनुसार, सरकार ने इन कंपनियों की ₹16,000 करोड़ की गैर-प्रमुख संपत्तियों को मोनेटाइज करने की मंजूरी दे दी है। साथ ही, इन संपत्तियों पर कई शुल्क और फीस भी माफ कर दी गई है।

इस रिपोर्ट के बाद, पिछले मंगलवार को MTNL के स्टॉक में 20% का अपर सर्किट लगा और निवेशकों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। इससे पहले जुलाई 2024 में भी MTNL ने बड़ा धमाका किया था, जब एक महीने में 143% की तेजी के साथ स्टॉक ने ₹100 का आंकड़ा पार कर लिया था।

क्या फिर से होगा ₹100 का धमाका?

MTNL स्टॉक की मौजूदा स्थिति:

मौजूदा कीमत: ₹53.80
संभावित अपसाइड: 85.8%
मजबूत सपोर्ट: ₹50.70 और ₹49.90
रेजिस्टेंस लेवल: ₹61.70, ₹71 और ₹88

टेक्निकल चार्ट क्या कहता है?

MTNL का स्टॉक लगातार 200-DMA (डेली मूविंग एवरेज) के ऊपर बना हुआ है। यह एक पॉजिटिव संकेत है क्योंकि जब भी स्टॉक ने इस लेवल को पकड़ा है, बड़ी तेजी देखने को मिली है। फिलहाल, इसका पहला चैलेंज ₹61.70 पर है। अगर यह लेवल टूटता है और स्टॉक इसके ऊपर टिकता है, तो ₹71, ₹88 और फिर ₹100 तक पहुंचने का रास्ता खुल सकता है।

First Published - February 11, 2025 | 3:17 PM IST

संबंधित पोस्ट