Categories: बाजार

बैंक स्टॉक पर दबाव की संभावना

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 06, 2022 | 10:43 PM IST

अगले सप्ताह बैंक के स्टॉकों पर दबाव की संभावना जताई जा रही है। विशेषज्ञों का कहना है कि मुद्रास्फीति की ऊंची दर, औद्योगिक विकास दर में गिरावट व कच्चे तेल की कीमत में भारी बढ़ोतरी के कारण इस प्रकार की संभावना है।


घरेलू ब्रोकिंग हाउस के एक विशेषज्ञ के मुताबिक बैंक स्टॉक का रुख अगले सप्ताह वृहद बाजार की तरह ही होगा। माना जा रहा है कि आने वाले सप्ताह में पूरे बाजार का नकारात्मक रुख रहेगा। इस सप्ताह मुद्रास्फीति की दर 7.57 से बढ़कर 7.61 के स्तर  पर पहुंच गयी है। जो कि 8 नवंबर, 2004 से लेकर अबतक की सबसे अधिक दर है। मुद्रास्फीति की दर में इस बढ़ोतरी के लिए मुख्य रूप से खाद्य पदार्थों के मूल्यों में हुए इजाफे को माना जा रहा है।


चाय की कीमत में 11 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गयी है तो मसाले में 3 फीसदी की। फलों की कीमत में 2.3 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। कच्चे तेल की कीमत न्यूर्याक मर्केंटाइल एक्सचेंज में शनिवार को नए रिकार्ड के साथ 126 डॉलर प्रति बैरल के स्तर पर पहुंच गयी। कुल मिलाकर बाजार का रुख नकारात्मक है।


विशेषज्ञों का कहना है कि अगर मुद्रास्फीति की दर इसी तरह ऊंची रही तो आने वाले समय में भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा मौद्रिक नीति को और कठोर करने की संभावना काफी बढ़ जाएगी। उम्मीद की जा  रही है कि मार्च महीने के दौरान औद्योगिक विकास की दर में भी गिरावट आएगी। इसकी घोषणा अगले सप्ताह की जाएगी।

First Published : May 11, 2008 | 11:04 PM IST