बाजार

ये म्युचुअल फंड्स दे रहे हैं 30% तक सालाना रिटर्न, रिटायरमेंट के साथ बन जाएंगे करोड़पति!

महंगाई और बढ़ते स्वास्थ्य खर्चों से निपटने के लिए आज ही रिटायरमेंट प्लानिंग शुरू करें और ऐसे म्यूचुअल फंड चुनें जो आपको बेहतर रिटर्न दे सकें।

Published by
सुनयना चड्ढा   
Last Updated- July 28, 2025 | 3:46 PM IST

आजकल भारत में लोगों की उम्र बढ़ रही है, लेकिन परिवार से मिलने वाली मदद पहले जैसी नहीं रह गई है। इसलिए अब लोग रिटायरमेंट यानी नौकरी या काम छोड़ने के बाद के समय के लिए बचत और योजना बनाना जरूरी समझ रहे हैं। इस सोच के कारण म्युचुअल फंड्स जो रिटायरमेंट के लिए बनाए गए हैं, बहुत लोकप्रिय हो रहे हैं। ICRA एनालिटिक्स की रिपोर्ट बताती है कि पिछले पांच सालों में ऐसे फंड्स में पैसे 3 गुना से भी ज्यादा बढ़ गए हैं। जून 2020 में लगभग ₹9,800 करोड़ थे, जो जून 2025 तक ₹31,973 करोड़ तक पहुंच गए हैं। इसका मतलब है कि लोग अब इन फंड्स को लेकर ज्यादा जागरूक और भरोसेमंद हो गए हैं। साथ ही, डिजिटल तरीके से म्युचुअल फंड खरीदना आसान हो गया है और कंपनियां भी ज्यादा साफ-साफ जानकारी दे रही हैं।

रिटायरमेंट म्युचुअल फंड्स क्या होते हैं?

रिटायरमेंट म्युचुअल फंड खासतौर पर इसलिए बनाए जाते हैं ताकि आप अपने रिटायरमेंट के बाद बिना पैसों की चिंता किए आराम से जीवन जी सकें। ये फंड दो तरह के निवेश करते हैं — एक हिस्सा शेयर (इक्विटी) में होता है जिससे आपका पैसा बढ़ता है, और दूसरा हिस्सा डेट फंड या फिक्स्ड इनकम में होता है जिससे आपका पैसा सुरक्षित रहता है। जब आप रिटायर हो जाते हैं और आपकी नौकरी खत्म हो जाती है, तब ये फंड आपको नियमित आय भी देते हैं। इन फंड्स में निवेश को कम से कम 5 साल या रिटायरमेंट तक रोक रखा जाता है, ताकि आपका पैसा सुरक्षित रहकर लंबे समय तक बढ़ सके।

आईसीआरए के एक अधिकारी अश्विनी कुमार ने कहा कि अब इन फंड्स में निवेश करना सुरक्षित और भरोसेमंद हो गया है, इसलिए लोग इनका भरोसा कर रहे हैं।

निवेशकों की बढ़ती संख्या और अच्छा रिटर्न

रिटायरमेंट म्युचुअल फंड में निवेश करने वालों की संख्या भी लगातार बढ़ रही है। जून 2020 में लगभग 25.46 लाख लोग थे जो जून 2025 तक बढ़कर 30.09 लाख हो गए हैं। साथ ही, ऐसे फंड्स की संख्या भी 24 से बढ़कर 29 हो गई है।

यह फंड्स बाजार में उतार-चढ़ाव के बावजूद अच्छा रिटर्न दे रहे हैं। उदाहरण के लिए, एक साल में 6.79%, तीन साल में 15.72%, और पांच साल में 14.64% का औसत सालाना लाभ मिला है। ICICI प्रूडेंशियल और HDFC जैसे बड़े फंड्स ने तो पांच साल में 27% से 30% तक रिटर्न दिया है।

निवेशक क्या करें?

रिटायरमेंट की योजना बनाने में देरी नहीं करनी चाहिए। जितनी जल्दी शुरुआत करेंगे, उतना ही कंपाउंडिंग यानी ब्याज पर ब्याज का फायदा आपको मिलेगा। आज महंगाई बढ़ रही है, स्वास्थ्य संबंधी खर्चे बढ़ते जा रहे हैं और जीवनशैली के खर्चे भी ज्यादा हो रहे हैं। ऐसे में ध्यान से चुना हुआ रिटायरमेंट म्युचुअल फंड न सिर्फ आपके निवेश को बढ़ाएगा बल्कि आपको मानसिक शांति भी देगा कि भविष्य सुरक्षित है। इसलिए, रिटायरमेंट की तैयारी आज से ही शुरू कर देना चाहिए।

Also Read | NFO अलर्ट! Zerodha ने लॉन्च किया नया मल्टी एसेट पैसिव फंड, ₹100 से शुरू करें निवेश

सबसे अच्छे 10 रिटायरमेंट म्यूचुअल फंड

First Published : July 28, 2025 | 3:37 PM IST