मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स (एमडीएल) की बिक्री पेशकश (ओएफएस) को सोमवार को रिटेल निवेशकों से सिर्फ 1,127 बोलियां मिलीं। ओएफएस में रिटेल श्रेणी के लिए 19.5 लाख शेयरों की पेशकश की गई है।
कंपनी के शेयर के 8.73 प्रतिशत गिरकर 2,319 रुपये पर आ जाने के बाद छोटे निवेशकों ने शेयर बिक्री को भाव नहीं दिया। शेयर 2,525 रुपये के न्यूनतम ओएफएस मूल्य से काफी नीचे पहुंच गया था। शुक्रवार को ओएफएस में संस्थागत निवेशकों की करीब 3,700 करोड़ रुपये की बोलियां मिली थीं।