बाजार

मझगांव डॉक के OFS को रिटेल निवेशकों से ठंडा रिस्पॉन्स, सिर्फ 1,127 बोलियां

शेयर कीमत ओएफएस फ्लोर प्राइस से नीचे गिरने के कारण रिटेल निवेशक रहे दूर, संस्थागत निवेशकों ने पहले दिन दिखाया था उत्साह

Published by
बीएस संवाददाता   
Last Updated- April 07, 2025 | 11:10 PM IST

मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स (एमडीएल) की बिक्री पेशकश (ओएफएस) को सोमवार को रिटेल निवेशकों से सिर्फ 1,127 बोलियां मिलीं। ओएफएस में रिटेल श्रेणी के लिए 19.5 लाख शेयरों की पेशकश की गई है।

कंपनी के शेयर के 8.73 प्रतिशत गिरकर 2,319 रुपये पर आ जाने के बाद छोटे निवेशकों ने शेयर बिक्री को भाव नहीं दिया। शेयर 2,525 रुपये के न्यूनतम ओएफएस मूल्य से काफी नीचे पहुंच गया था। शुक्रवार को ओएफएस में संस्थागत निवेशकों की करीब 3,700 करोड़ रुपये की बोलियां मिली थीं।

First Published : April 7, 2025 | 11:10 PM IST