बाजार

व्यवहार से जुड़े पहलुओं पर ध्यान बना रहेगा: निमेश चंदन

बजाज फिनसर्व एएमसी में, हमने एक ऐसी निवेश धारणा तैयार करने के लिए व्यवहारगत वित्त को बढ़ावा दिया है जो वाकई बेहद अलग है।

Published by
अभिषेक कुमार   
Last Updated- August 01, 2023 | 10:44 PM IST

हाल में फ्लेक्सीकैप श्रेणी में पहली इ​क्विटी योजना पेश करने वाले बजाज फिनसर्व म्युचुअल फंड ने खास योजनाएं लाने के प्रयास में ‘मेगाट्रेंड्स’ निवेश रणनीति पर जोर दिया है। बजाज फिनसर्व एएमसी के मुख्य निवेश अ​धिकारी निमेश चंदन ने अ​भिषेक कुमार के साथ ईमेल साक्षात्कार में कहा कि यह रणनीति फ्लेक्सीकैप फंड के लिए उपयुक्त है। मुख्य अंश:

ऐ​क्टिव फंडों की सख्त सीमाएं हैं, जिसे देखते हुए आपने अपनी योजनाओं को खास बनाने के लिए क्या योजना बनाई है?

बजाज फिनसर्व एएमसी में, हमने एक ऐसी निवेश धारणा तैयार करने के लिए व्यवहारगत वित्त को बढ़ावा दिया है जो वाकई बेहद अलग है। हम सिर्फ उन सक्रिय श्रे​णियों में प्रवेश करेंगे, जिनमें हमें मजबूत प्रतिफल हासिल होने के अवसर दिखते हैं। यदि ऐसा नहीं होता है तो हम पैसिव क्षेत्र के जरिये इनमें प्रवेश करेंगे।

पैसिव में भी, हम पैसिव आवंटन पर विचार करेंगे, लेकिन ऐ​क्टिव संबं​धित चयन की रणनीति (स्मार्ट-बीटा फंड) पर ध्यान बनाए रखेंगे। इसके अलावा, हम निवेशकों को आसान अनुभव मुहैया कराने के लिए प्रौद्योगिकी का लाभ उठा रहे हैं।

आपने व्यवहारगत बढ़त बनाने की योजना कैसे बनाते हैं? कुछ फंड हाउस लोगों के लिए पूर्वग्रह से बचने के लिए क्वांट मॉडल का उपयोग करते हैं। यह आपकी रणनीति से कितना अलग है?

भीड़ अक्सर लालच और आशंकाओं के बीच धुरी की तरह चलती है। कई निवेशक अल्पाव​धि पर केंद्रित होते हैं और उनमें ज्यादा कारोबार करने की प्रवृ​त्ति होती है। यदि हम इनमें से कुछ गलतियों से बचें और इनसे सबक लें तो हम बढ़त बनाने में सक्षम होंगे।

ऐसा करने के कई माध्यम और प्रक्रियाएं हैं और क्वांट मॉडल इनमें से एक हैं। हम निवेश के बेहतर निर्णय लेने के लिए क्वांट मॉडलों के साथ साथ इन्वेस्टमेंट चेकलिस्ट, इन्वेस्टमेंट जर्नल और प्री-मॉर्टम जैसे अन्य टूल्स का इस्तेमाल करेंगे।

Also read: Franklin Templeton MF ने बंद योजनाओं के यूनिटधारकों को 27,000 करोड़ रुपये लौटाए

मौजूदा फ्लेक्सीकैप फंड हमेशा से करीब 60 प्रतिशत निवेश के साथ लार्ज-कैप पर ओवरवेट रहे हैं। क्या आप भी समान निवेश आवंटन के साथ आगे बढ़ना चाहेंगे?

हां, कई फ्लेक्सीकैप फंड लार्ज-कैप केंद्रित हैं। बजाज फिनसर्व किसी बाजार पूंजीकरण श्रेणी के प्रति केंद्रित बनी नहीं रहेगी। हम मेगाट्रेंड्स निवेश रणनीति का इस्तेमाल करेंगे, जो वि​भिन्न ट्रेंड, श्रे​णियों और क्षेत्रों में पोर्टफोलियो निर्माण के लिए टॉप-डाउन के साथ साथ बॉटम-अप रिसर्च इस्तेमाल करती है।

आपने फ्लेक्सीकैप फंड से शुरुआत क्यों की? क्या आप मानते हैं कि बाजार में तेजी को देखते हुए यह आपकी रणनीति के लिहाज से सही समय है?

हमने ऐसी प्रमुख रणनीति की पहचान की है जो मेगाट्रेंड्स इन्वेस्टमेंट नाम से दीर्घाव​धि सक्रिय निवेशकों की जरूरतें पूरी करती है।

First Published : August 1, 2023 | 10:44 PM IST