Categories: बाजार

निफ्टी जा सकता है 4220 के स्तर तक

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 07, 2022 | 6:02 PM IST

गुरुवार को निफ्टी 4330 से नीचे बंद हुआ जो 3790 से 4650 तक की तेजी से 38.2 फीसदी नीचे है।


हमने पहले भी कहा था कि बाजार ने 23 जुलाई की गैपअप तेजी के बाद 4200 के स्तर का गैप अभी तक भरा नहीं है और अब प्रतिशत में फिबोनेकी प्राइस प्रोजेक्शन के आधार पर निफ्टी अपने हाल के उच्चतम स्तर से 50 फीसदी यानी 4220 के स्तर तक गिर सकता है।

बुधवार तक बाजार 4300 के सपोर्ट और 4500 के रेसिस्टेंस के बीच झूल रहा था, लेकिन 4300 का सपोर्ट जमीन-जायदाद, बैंक, सार्वजनिक उपक्रम और ऊर्जा के शेयरों में आई बिकवाली से गुरुवार को टूट गया है। 4300 के स्तर पर पुट ऑप्शन में भी शार्ट पोजीशन निपटाई गई हैं, पुट के बिकवालों का मानना है कि बाजार 4300 के स्तर पर नहीं टिक सकता।

निफ्टी का पुट कॉल रेशियो 4300 के भाव पर भी कॉल ऑप्शंस की बिकवाली से गिरकर 2.61 से 1.57 पर आ गया है। 4200 और 4100 के भावों पर पुट ऑप्शंस में कारोबार इस बात का संकेत है कि शुक्रवार को भी बाजार कमजोर खुलेगा। ऑप्शन कारोबारी 4200 के स्तर पर खरीदारी करते देखे गए हैं जबकि कारोबारी 4100 के स्तर पर अपनी पोजीशन निपटाते देखे गए हैं।

4200 के भाव पर पुट ऑप्शंस की खरीदारी और 4100 के भाव पर शार्ट कवरिंग किए जाने से साफ है कि कारोबारियों को आशंका है कि निफ्टी अभी और नीचे आ सकता है। कल यानी शुक्रवार को इस हफ्ते के कारोबार का आखिरी दिन होगा। बैंक के शेयरों में ताजा शार्ट पोजीशन बनने से आईसीआईसीआई बैंक, स्टेट बैंक और एचडीएफसी बैंक पांच फीसदी से ज्यादा गिरे हैं।

आईसीआईसीआई बैंक 5.85 फीसदी नीचे रहा और इसमें 25.6 लाख शेयर ओपन इंटरेस्ट में जुड़े । निफ्टी वायदा में भी अगस्त और सितंबर में शार्ट पोजीशन बनी हैं। अगस्त वायदा में ओपन इंटरेस्ट 30.1 लाख शेयरों से बढ़ा और सितंबर वायदा में ओपन इंटरेस्ट 25.6 लाख शेयरों से बढ़ा है।

First Published : August 21, 2008 | 10:09 PM IST