Categories: बाजार

निफ्टी 4000-4100 के बीच रहने के आसार

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 07, 2022 | 9:43 PM IST

कारोबार की शुरुआत में निफ्टी 3800 के स्तर तक गिरा। इसके बाद बैंकिंग और तेल व गैस के शेयरों में बनी शॉर्ट कवरिंग से बाजार की  स्थिति सुधरी। हालांकि रिलायंस और आईसीआईसीआई बैंक में औसतन खरीद मूल्य इनमें हुए पिछले कारोबार की तुलना  में तीन फीसदी कम था।

इससे पता चलता है कि यह खरीद निचले लेवल पर ही हुई।  सितंबर फ्यूचर्स में रिलायंस इंडस्ट्रीज और आईसीआईसीआई बैंक ने 800,000 शेयरों का ओपन इंट्रेस्ट कम हुआ। हालांकि अक्टूबर फ्यूचर्स में रोलओवर 300,000 शेयरों का ही रहा।

यह बताता है कि कारोबारी बाजार में आज आए पुलबैक से बहुत उम्मीद नहीं लगा रहे हैं। एसजीएक्स निफ्टी फ्यूचर्स 3980 पर कारोबार कर रहा है जबकि एनएसई 4044 पर बंद हुआ।

इससे शुक्रवार को बाजार की शुरुआत कमजोर रहेगी। निफ्टी सितंबर और अक्टूबर फ्यूचर भी निचले स्तर पर हुई खरीददारी की बात कहता है क्योंकि औसतन 3955 के भाव पर 5.572 करोड़ शेयरों का लेनदेन हुआ जबकि कारोबार 4044 पर बंद हुआ।

सितंबर फ्यूचर में 19.2  लाख शेयरों का ओपन  इंट्रेस्ट कम हुआ, वहीं अक्टूबर फ्यूचर ने 13.2 लाख शेयरों का ओपन इंट्रेस्ट जोड़ा। डेरिवेटिव का टर्नओवर 74,095 करोड़ रुपये था जो पिछले तीन माह में सबसे अधिक है। इसमें इंडेक्स फ्यूचर व ऑप्शन का हिस्सा  76 फीसदी था।

4000-4300 के भाव पर कॉप ऑप्शन सौदों का कारोबारी वॉल्यूम 12,500 करोड़ रुपये था। यह कॉल राइटरों की शॉर्ट कवरिंग के कारण संभव हो सका।
4100-4300 के भाव पर कॉल्स में 10 लाख शेयरों की पोजिशन अनवाइंड हुई।

यह प्रॉफिट बुकिंग का संकेत है। 4100, 4200 और 4300 के भाव  पर पुट्स में ओपन इंट्रेस्ट गिरा। यह पुट खरीददारों द्वारा की गई प्रॉफिट बुकिंग का संकेत है। इस समय 4000 के भाव पर निफ्टी  पीसीआर का ओपन इंट्रेस्ट 1.40 और 4100 के भाव पर 0.62 पर था इससे सूचकांक के 4000 और 4100 के बीच में रहने की संभावना है।

First Published : September 18, 2008 | 9:13 PM IST