facebookmetapixel
क्या सोना-चांदी में अब मुनाफा बुक करने का सही समय है? एक्सपर्ट ने बताई मालामाल करने वाली स्ट्रैटेजीसोना ऑल टाइम हाई पर, चांदी ने भी बिखेरी चमक; खरीदारी से पहले चेक करें आज के भावTata Capital IPO की सपाट लिस्टिंग, ₹330 पर लिस्ट हुए शेयर; क्या अब खरीदना चाहिए?चांदी में निवेश का अच्छा मौका! Emkay का अनुमान- 1 साल में 20% उछल सकता है भावइस साल सोना 65 बार पहुंचा नई ऊंचाई पर, निफ्टी रह गया पीछे; फिर भी निवेशकों के लिए है बड़ा मौकाRobert Kiyosaki ने निवेशकों को किया सचेत, कहा- 2025 का सबसे बड़ा फाइनेंशियल क्रैश आने वाला हैशॉर्ट-टर्म मुनाफा के लिए ब्रोकरेज ने सुझाए ये 3 स्टॉक्स, ₹1,500 तक के टारगेट सेट₹450 टच करेगा ये ज्वेलरी स्टॉक, दिवाली से पहले BUY का मौका; ब्रोकरेज ने शुरू की कवरेज₹1,300 से लेकर ₹1,470 तक के टारगेट, ब्रोकरेज को इन दो तगड़े स्टॉक्स में दिखा ब्रेकआउटQ2 results Today 2025: HCL Tech से लेकर Anand Rathi तक, सोमवार को 20 कंपनियों के आएंगे नतीजे; देखें लिस्ट

NCDEX के नए CTO बने बालकृष्ण शंकवाल्कर

एनसीडीईएक्स में शामिल होने से पहले शंकवाल्कर नेशनल सिक्योरिटीज डिपॉजिटरी लिमिटेड (एनएसडीएल) में कार्यरत थे ।

Last Updated- August 04, 2025 | 7:47 PM IST
NCDEX secures ₹500 cr funding, Citadel and Tower Research among investors

भारत के अग्रणी कमोडिटी एक्सचेंज, नेशनल कमोडिटी एंड डेरिवेटिव्स एक्सचेंज लिमिटेड (एनसीडीईएक्स) ने बालकृष्ण शंकवाल्कर को 21 जुलाई, 2025 से नए मुख्य प्रौद्योगिकी अधिकारी (सीटीओ) के रूप में नियुक्त करने की घोषणा की है। शंकवाल्कर को बुनियादी ढांचे के विकास, आईटी संचालन और नियामक परिवेश में व्यावसायिक परिवर्तन के क्षेत्र में 25 वर्षों से अधिक का अनुभव है।

शंकवाल्कर एक्सचेंज के प्रौद्योगिकी विभाग का नेतृत्व करेंगे और  बुनियादी ढांचा संचालन और तकनीकी खरीद, सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग, व्यावसायिक समाधान समूह और प्रौद्योगिकी कमांड सेंटर की देखरेख करेंगे। एनसीडीईएक्स में शामिल होने से पहले शंकवाल्कर नेशनल सिक्योरिटीज डिपॉजिटरी लिमिटेड (एनएसडीएल) में कार्यरत थे ।

एनसीडीईएक्स के एमडी और सीईओ अरुण रस्ते ने कहा कि प्लेटफ़ॉर्म आधुनिकीकरण में उनका गहन अनुभव, उनकी रणनीतिक दूरदर्शिता और व्यावहारिक नेतृत्व, हमारे डिजिटल परिवर्तन को गति देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। जैसे-जैसे एनसीडीईएक्स नए क्षेत्रों में विविधता लाने और अपनी तकनीकी नींव को मजबूत करने की तैयारी कर रहा है, शंखवाल्कर का नेतृत्व चुस्त, लचीला और विश्वसनीय बाज़ार अवसंरचना प्रदान करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।

Also Read | NFO Alert! बड़ौदा बीएनपी पारिबा MF के Gold ETF FoF में ₹500 की SIP से शुरू कर सकते हैं निवेश, किसे लगाना चाहिए पैसा?

शंखवाल्कर ने कहा कि कृषि-बाज़ारों, नियामक सुधारों और डिजिटल सक्षमता का मिश्रण बाज़ार पहुंच, समावेशन और दक्षता को नए सिरे से परिभाषित करने का एक बेहतरीन अवसर प्रदान करता है। मैं नेतृत्व, तकनीकी टीमों और पारिस्थितिकी तंत्र के हितधारकों के साथ मिलकर भविष्य के लिए तैयार ऐसी प्रणालियां बनाने के लिए उत्सुक हूं जो किसानों, एफपीओ, निवेशकों और नियामकों को उत्कृष्टता के साथ सेवा प्रदान करें।

First Published - August 4, 2025 | 7:37 PM IST

संबंधित पोस्ट