facebookmetapixel
Bilaspur Train Accident: बिलासपुर में पैसेंजर ट्रेन-मालगाड़ी से भिड़ी, 4 की मौत; ₹10 लाख के मुआवजे का ऐलानAlgo और HFT ट्रेडिंग का चलन बढ़ा, सेबी चीफ ने मजबूत रिस्क कंट्रोल की जरूरत पर दिया जोरमहाराष्ट्र में 2 दिसंबर को होगा नगर परिषद और नगर पंचायत का मतदानउत्तर प्रदेश में समय से शुरू हुआ गन्ना पेराई सत्र, किसानों को राहत की उम्मीदछत्तीसगढ़ के किसान और निर्यातकों को मिली अंतरराष्ट्रीय पहचान, फोर्टिफाइड राइस कर्नल का किया पहली बार निर्यातBihar Elections: दूसरे चरण में 43% उम्मीदवार करोड़पति, एक तिहाई पर आपराधिक मामले; जेडीयू और कांग्रेस भाजपा से आगेIndiGo Q2FY26 results: घाटा बढ़कर ₹2,582 करोड़ पर पहुंचा, रेवेन्यू 9.3% बढ़ाNFO Alert: फ्रैंकलिन टेंपलटन ने उतारा नया मल्टी फैक्टर फंड, ₹500 की SIP से निवेश शुरू; किसे लगाना चाहिए पैसाQ2 Results: अदाणी एंटरप्राइजेज का मुनाफा 83.7% बढ़कर ₹3198 करोड़, लेकिन रेवेन्यू 6% घटाMutual Fund में बड़े बदलाव की तैयारी! निवेशकों का बढ़ेगा रिटर्न, फंड मैनेजर्स के लिए राह होगी कठिन

NFO Alert: SBI MF ने लॉन्च किया निफ्टी बैंक इंडेक्स फंड, केवल इतने रुपये से शुरू कर सकते हैं निवेश  

SBI Nifty Bank Index Fund: यह योजना उन निवेशकों के लिए उपयुक्त है जो लॉन्ग-टर्म कैपिटल एप्रिसिएशन और निफ्टी बैंक इंडेक्स में शामिल सिक्योरिटीज में निवेश की तलाश कर रहे हैं।

Last Updated- January 18, 2025 | 12:53 PM IST
Franklin India Multi-Factor Fund

NFO Alert: निफ्टी बैंक इंडेक्स में शामिल बैंकों में निवेश का शानदार अवसर है। देश के प्रमुख म्युचुअल फंड हाउसों में से एक एसबीआई म्युचुअल फंड (SBI MF) ने शुक्रवार, 17 जनवरी को निफ्टी बैंक इंडेक्स फंड (Nifty Bank Index Fund) लॉन्च किया। यह ओपन-एंडेड स्कीम निवेशकों को भारत के सबसे बड़े और सबसे प्रभावशाली बैंकों में निवेश करने का शानदार अवसर प्रदान करेगी। यह NFO निफ्टी बैंक इंडेक्स को ट्रैक करेगा।

SBI Nifty Bank Index Fund: कब खुलेगा सब्सक्रिप्शन

इस स्कीम का न्यू फंड ऑफर (NFO) 20 जनवरी को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा और 31 जनवरी को बंद होगा। अलॉटमेंट के बाद पांच कार्य दिवसों (five business days) के भीतर स्कीम फिर से बिक्री और खरीदारी के लिए उपलब्ध होगी।

NFO शुरुआत की तारीख: 20 जनवरी 2025
NFO बंद होने की तारीख: 31 जनवरी 2025

SBI Nifty Bank Index Fund: 5,000 रुपये से शुरू कर सकते हैं निवेश

SBI निफ्टी बैंक इंडेक्स फंड के लिए मिनिमम आवेदन राशि 5,000 रुपये है और उसके बाद 1 रुपये के मल्टीपल में निवेश किया जा सकता है। न्यूनतम अतिरिक्त निवेश राशि 1,000 रुपये है और उसके बाद भी 1 रुपये के मल्टीपल में निवेश किया जा सकता है। निवेशक दैनिक, साप्ताहिक, मासिक, तिमाही, छमाही और एनुअल SIP (सिस्टेमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान) के माध्यम से भी निवेश कर सकते हैं।

Exit Load: अलॉटमेंट की तारीख से 15 दिनों के भीतर निकासी पर 0.25% का एग्जिट लोड देना होगा। आवंटन की तारीख से 15 दिनों के बाद निकासी पर कोई एग्जिट लोड नहीं लगेगा।

SBI फंड्स मैनेजमेंट लिमिटेड के MD और CEO नंद किशोर ने कहा, “SBI निफ्टी बैंक इंडेक्स फंड निवेशकों को भारत के सबसे बड़े और प्रभावशाली बैंकों में निवेश का अवसर प्रदान करता है, जो देश के बैंकिंग सेक्टर का नेतृत्व कर रहे हैं और उसे बदलने का कार्य कर रहे हैं।”

Also read: केंद्र सरकार का सरकारी कर्मचारियों को एक और तोहफा, अब LTC के तहत वंदे भारत, तेजस और हमसफर ट्रेन में यात्रा की सुविधा 

SBI Nifty Bank Index Fund में किसे करना चाहिए निवेश

यह योजना उन निवेशकों के लिए उपयुक्त है जो लॉन्ग-टर्म कैपिटल एप्रिसिएशन और निफ्टी बैंक इंडेक्स में शामिल प्रतिभूतियों (सिक्योरिटीज) में निवेश की तलाश कर रहे हैं। इस योजना का निवेश उद्देश्य निफ्टी बैंक इंडेक्स में शामिल प्रतिभूतियों के कुल रिटर्न के बराबर रिटर्न देना है, जो ट्रैकिंग एरर के अधीन है।

इस योजना के तहत, 95-100% निवेश निफ्टी बैंक इंडेक्स में शामिल प्रतिभूतियों में किया जाएगा, जबकि 0-5% निवेश सरकारी प्रतिभूतियों में किया जाएगा।

SBI एसबीआई निफ्टी बैंक इंडेक्स फंड के फंड मैनेजर हर्ष सेठी हैं। इस NFO का बेंचमार्क इंडेक्स निफ्टी बैंक इंडेक्स TRI है।

(*डिस्कलेमर: यहां NFO की डीटेल दी गई है। ये निवेश की सलाह नहीं है। म्युचुअल फंड में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन है। निवेश संबंधी फैसला करने से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।)

First Published - January 18, 2025 | 12:39 PM IST

संबंधित पोस्ट