facebookmetapixel
आरक्षण के भंवर में फंसा महाराष्ट्र, ओबीसी संगठनों में नाराजगीविनिर्माण और हॉस्पिटैलिटी उद्योग ने GST भुगतान तंत्र और ITC पर सरकार से मांगा स्पष्टीकरणAdani Group, JSW, जिंदल पावर समेत 21 कंपनियां GVK Energy को खरीदने की रेस में शामिलAMC शेयर 6 महीने में ही हुए डेढ़ गुने, SIP और AUM ग्रोथ से मिली ताकतZupee ने 30% कर्मचारियों को नौकरी से निकालने का किया ऐलान, ऑनलाइन गेमिंग बैन के चलते लिया फैसला4 महीने में निफ्टी की बढ़त का सबसे लंबा सिलसिला, 25,000 के पार निकलाCognizant ने हासिल की बड़ी उपलब्धि, मजबूत बढ़ोतरी के दम पर वैश्विक टॉप IT कंपनियों में शामिलStock Market: अमेरिका-भारत व्यापार वार्ता से निवेशकों का भरोसा बढ़ा, सेंसेक्स 124 अंक चढ़ा और निफ्टी 25,006 पर बंदमहिंद्रा और टाटा जैसी वाहन कंपनियों ने ग्राहकों को दिलाया भरोसा, सभी नई कारें E20 Fuel पर सुरक्षित चलेंगीGST कटौती और टैक्स राहत से 2027 तक 7% ग्रोथ पर लौट सकती है कारों की बिक्री, मारुति ने जताई उम्मीद

RIL के शेयर में हलचल! स्टॉक चार्ट पर दिख रहा ‘डेथ क्रॉस’ पैटर्न, जानें क्या है इसका मतलब

आरआईएल का स्टॉक एक्स-बोनस बनने से सिर्फ 4 ट्रेडिंग सेशन दूर है। रिलायंस इंडस्ट्रीज ने एलिजिबल शेयरधारकों को 1:1 बोनस शेयर इश्यू करने के लिए रिकॉर्ड डेट 28 अक्टूबर तय की है।

Last Updated- October 22, 2024 | 5:25 PM IST
Stock market

रिलायंस इंडस्ट्रीज (RIL) और पीएनसी इंफ्राटेक के स्टॉक में मंगलवार को डेली चार्ट पर ‘डेथ क्रॉस’ पैटर्न देखा गया। ‘डेथ क्रॉस’ एक चार्ट पैटर्न है जो ट्रेंड में एक महत्वपूर्ण बदलाव का संकेत देता है। आसान भाषा में बताये तो यह तेजी से मंदी के ट्रेंड का संकेत देता है।

वहीं, तकनीकी रूप से ‘डेथ क्रॉस’ टर्म का इस्तेमाल तब किया जाता है जब स्टॉक लॉन्ग टर्म लिहाज से 200-डीएमए से नीचे चला जाता है। इसका अर्थ यह है कि स्टॉक के लिए शार्ट टर्म में रुझान कमजोर होने की संभावना है और कीमत नीचे की ओर बढ़ सकती है।

रिलायंस (RIL)

वर्तमान प्राइस: 2,701 रुपये

डाउनसाइड रिस्क: 4.9%

सपोर्ट प्राइस: 2,675- 2,640 रुपये

आरआईएल का स्टॉक एक्स-बोनस बनने से सिर्फ 4 ट्रेडिंग सेशन दूर है। रिलायंस इंडस्ट्रीज ने एलिजिबल शेयरधारकों को 1:1 बोनस शेयर इश्यू करने के लिए रिकॉर्ड डेट 28 अक्टूबर तय की है।

कंपनी की तरफ से 1:1 बोनस इश्यू की घोषणा के बावजूद शेयर बाजार में आरआईएल के स्टॉक में पिछले एक महीने से लगातार गिरावट देखी जा रही है। कंपनी का शेयर 27 सितंबर को 3,067 रुपये के अपने हाईएस्ट लेवल से 12 प्रतिशत नीचे आ गया है। साथ ही डेली पैमाने पर शार्ट टर्म एवरेज से नीचे कारोबार कर रहा है।

डेली चार्ट में ‘डेथ क्रॉस’ का ट्रेंड बनते हुआ देखा गया और शेयर 2,913 रुपये के भाव पर 50-डीएमए और 2,914 रुपये के भार पर 200-डीएमए से नीचे फिसल गया। पिछले हफ्ते, आरआईएल स्टॉक ने साप्ताहिक पैमाने पर गिरावट का ब्रेकआउट भी दिया था। चार्ट से पता चलता है कि स्टॉक अपने 100-डब्ल्यूएमए (साप्ताहिक मूविंग एवरेज) के आसपास समर्थन मांग सकता है, जो 2,570 रुपये के स्तर पर है।

First Published - October 22, 2024 | 5:25 PM IST

संबंधित पोस्ट