बाजार

हफ्ते के दूसरे कारोबारी दिन गिरावट के साथ खुले बाजार

तीन शेयरों- एक्सिस बैंक, स्टेट बैंक और बजाज फाइनेंस को छोड़कर सेंसेक्स के सभी शेयर लाल निशान में हैं।

Published by
बीएस वेब टीम
Last Updated- December 20, 2022 | 10:38 AM IST

वैश्विक बाजार से मिले नकारात्मक संकेतों के बाद आज यानी 20 दिसंबर को भारतीय शेयर बाजार गिरावट के साथ खुला। सेंसेक्स 350 अंकों से अधिक गिरावट के साथ खुला, वहीं निफ्टी 18300 के ऊपर बरकरार है। तीन शेयरों- एक्सिस बैंक, स्टेट बैंक और बजाज फाइनेंस को छोड़कर सेंसेक्स के सभी शेयर लाल निशान में हैं।

ग्लोबल मार्केट की बात करें तो अमेरिकी बाजार गिरावट रही। हफ्ते के पहले दिन Dow Jones 163 अंक यानी 0.49 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुआ। इंडेक्स Nasdaq में 1.49 फीसदी और S&P 500 में 0.90 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई. अन्य एशियाई बाजारों का रुख करें तो जापान के Nikkei में 0.20 फीसदी की तेजी और कोरिया के KOSPI में 0.45 फीसदी की गिरावट देखी गई।

IRCTC में LIC ने अपनी हिस्सेदारी बढ़ाई

IRCTC में LIC ने अपनी हिस्सेदारी 2.27 फीसदी बढ़ाई है। कंपनी में अब LIC की हिस्सेदारी बढ़कर 7.27 फीसदी हो गई है। एलआईसी ने 17 अक्टूबर से 16 दिसंबर के बीच ओपन मार्केट के जरिए अपनी हिस्सेदारी बढ़ाई है।

IPO

IPO की बात करें तो Abans Holdings और Landmark Cars IPO का आज शेयर अलॉटमेंट है। Elin Electronics IPO आज से खुल रहा है जो 22 दिसंबर तक खुला रहेगा। इसका इश्यू प्राइस 234-247 रुपए का है।

Stocks To watch Today-

Hinduja Global: कंपनी बोर्ड ने 1,020 करोड़ रुपये के शेयर बायबैक को मंजूरी दी

Just dial: कंपनी प्रमोटर, रिलायंस रिटेल वेंचर्स, जस्ट डायल में 2% की हिस्सेदारी बेचेगी

HDFC: बैंक ने होम लोन दरों में 35 BPS की बढ़त की

Union Bank Of India: AT-1 बॉन्ड के जरिए 780 करोड़ रुपये जुटाएगा बैंक

Stocks in F&O ban: Balrampur Chini, BHEL, Delta Corp, GNFC, Indiabulls Housing Finance, IRCTC और PNB बैन पीरियड में

First Published : December 20, 2022 | 10:38 AM IST