facebookmetapixel
किसानों को सौगात: PM मोदी ने लॉन्च की ₹35,440 करोड़ की दो बड़ी योजनाएं, दालों का उत्पादन बढ़ाने पर जोरECMS योजना से आएगा $500 अरब का बूम! क्या भारत बन जाएगा इलेक्ट्रॉनिक्स हब?DMart Q2 Results: पहली तिमाही में ₹685 करोड़ का जबरदस्त मुनाफा, आय भी 15.4% उछलाCorporate Actions Next Week: अगले हफ्ते शेयर बाजार में होगा धमाका, स्प्लिट- बोनस-डिविडेंड से बनेंगे बड़े मौके1100% का तगड़ा डिविडेंड! टाटा ग्रुप की कंपनी का निवेशकों को तोहफा, रिकॉर्ड डेट अगले हफ्तेBuying Gold on Diwali 2025: घर में सोने की सीमा क्या है? धनतेरस शॉपिंग से पहले यह नियम जानना जरूरी!भारत-अमेरिका रिश्तों में नई गर्मजोशी, जयशंकर ने अमेरिकी राजदूत गोर से नई दिल्ली में की मुलाकातStock Split: अगले हफ्ते शेयरधारकों के लिए बड़ी खुशखबरी, कुल सात कंपनियां करेंगी स्टॉक स्प्लिटBonus Stocks: अगले हफ्ते कॉनकॉर्ड और वेलक्योर निवेशकों को देंगे बोनस शेयर, जानें एक्स-डेट व रिकॉर्ड डेटIndiGo बढ़ा रहा अंतरराष्ट्रीय कनेक्टिविटी, दिल्ली से गुआंगजौ और हनोई के लिए शुरू होंगी डायरेक्ट फ्लाइट्स
Live

Market Today LIVE: Adani Transmission का बदलेगा नाम, एक्सचेंज फाइलिंग में दी जानकारी

Last Updated- May 30, 2023 | 5:11 PM IST
Shares of this company of Adani Group have given 800% return, now there will be a deal worth Rs 3,000 crore with Reliance Power Adani Group की इस कंपनी के शेयरों ने दिया है 800% रिटर्न, अब Reliance Power के साथ होगी 3,000 करोड़ की डील

अदाणी ट्रांसमिशन ने सोमवार 29 मई को वित्त वर्ष 2023 की चौथी तिमाही के नतीजों की घोषणा की। कंपनी ने एक्सचेंज फाइलिंग में जो जानकारी दी है, उसके मुताबिक बहुत जल्द कंपनी का नाम बदल सकता हैं। अदाणी ट्रांसमिशन का नया नाम ‘अदाणी एनर्जी सॉल्यूशन्स’ (Adani Energy Solutions) हो सकता है। कंपनी के बोर्ड से पहले ही इस प्रस्ताव को मंजूरी मिल गई है।

मार्च तिमाही में मुनाफा 85 फीसदी बढ़ा

बात करें कंपनी के वित्तीय सेहत की, तो मार्च तिमाही अदाणी ट्रांसमिशन के लिए शानदार रही है। कंपनी का समेकित शुद्ध लाभ 85 फीसदी बढ़कर 440 करोड़ रुपये हो गया है। एक साल पहले की समान अवधि में यह 237 करोड़ रुपये था। वित्त वर्ष 2023 की चौथी तिमाही के दौरान परिचालन से समेकित राजस्व 17 फीसदी बढ़कर 3,031 करोड़ रुपये हो गया। एक साल पहले की समान अवधि में यह 2,556 करोड़ रुपये था।

 

बिजनेस जगत की ताजा खबरों के लाइव अपडेट्स के लिए जुड़े रहिए बिजनेस स्टैंडर्ड के लाइव ब्लॉग के साथ-

First Published - May 30, 2023 | 9:13 AM IST
15:50

शेयर बाजार में तेजी जारी

आज के कारोबार में सेंसेक्स (Sensex) 123 अंक मजबूत हुआ। वहीं, निफ्टी (Nifty) में भी 35 अंको की बढ़त दर्ज की गई। कारोबार के अंत में निफ्टी 18,633.85 पर बंद हुआ।
15:32

RBI का बही-खाता बीते वित्त वर्ष में ढाई फीसदी बढ़ा

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) का बही-खाता बीते वित्त वर्ष 2022-23 में 2.5 फीसदी बढ़कर 63.45 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गया। केंद्रीय बैंक की मंगलवार को जारी वार्षिक रिपोर्ट से यह जानकारी मिली है। मुख्य रूप से आमदनी बढ़ने की वजह से रिजर्व बैंक के बही-खाते का आकार बढ़ा है।
12:12

NHPC का नेट प्रॉफिट 39 फीसदी बढ़ा

NHPC का एकीकृत शुद्ध लाभ वित्त वर्ष 2022-23 की मार्च तिमाही में 39.40 फीसदी बढ़कर 719.18 करोड़ रुपये हो गया। कंपनी ने शेयर बाजार को बताया कि जनवरी-मार्च 2021-22 के दौरान उसका शुद्ध लाभ 515.90 करोड़ रुपये था।
11:40

भारत की वृद्धि गति 2023-24 में बरकरार रहने की संभावना: RBI

मजबूत व्यापक आर्थिक नीतियों और जिंस कीमतों में नरमी के चलते भारत की वृद्धि गति 2023-24 में बरकरार रहने की संभावना है। भारतीय रिजर्व बैंक ने मंगलवार को जारी अपनी वार्षिक रिपोर्ट में यह बात कही। केंद्रीय बैंक ने कहा कि चालू वित्त वर्ष में मुद्रास्फीति में कमी की उम्मीद भी है।
11:17

मनीष सिसोदिया को नहीं मिली जमानत

दिल्ली उच्च न्यायालय ने शहर की आबकारी नीति से जुड़े उस मामले में आम आदमी पार्टी (आप) के नेता मनीष सिसोदिया को मंगलवार को जमानत देने से इनकार कर दिया, जिसकी जांच केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) कर रहा है।
11:13

Adani Transmission का बदलेगा नाम

अदाणी ट्रांसमिशन ने सोमवार 29 मई को वित्त वर्ष 2023 की चौथी तिमाही के नतीजों की घोषणा की। कंपनी ने एक्सचेंज फाइलिंग में जो जानकारी दी है, उसके मुताबिक बहुत जल्द कंपनी का नाम बदल सकता हैं। अदाणी ट्रांसमिशन का नया नाम ‘अदाणी एनर्जी सॉल्यूशन्स’ (Adani Energy Solutions) हो सकता है। कंपनी के बोर्ड से पहले ही इस प्रस्ताव को मंजूरी मिल गई है।
09:45

जानें सोने-चांदी के भाव

सोने-चांदी की वायदा कीमतों में आज गिरावट देखी जा रही है। चांदी के वायदा भाव घटकर 71 हजार रुपये से नीचे आ गए हैं। सोने के भाव भी 60 हजार रुपये से नीचे चल रहे हैं। इस सप्ताह के पहले दिन सोमवार को सोने-चांदी की वायदा कीमतों की शुरुआत तेजी के साथ हुई थी।
09:22

Opening Bell: सेंसेक्स और निफ्टी में गिरावट दर्ज

मार्केट ओपनिंग में BSE सेंसेक्स 66 अंक गिरकर 62,780 पर और NSE निफ्टी50 15 अंक गिरकर 18,583 के  स्तर पर कारोबार कर रहा है।
09:09

प्री-ओपनिंग में सपाट हुई बाजार की शुरुआत

आज यानी मंगलवार (30 मई) को घरेलू शेयर बाजार की फ्लैट नोट पर शुरुआत हुई है। सेंसेक्स 40.36 अंकों की गिरावट के साथ 62,806.02 के स्तर पर कारोबार कर रहा और निफ्टी 35.10 अंकों की गिरावट के साथ 18,633.80 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।
09:00

आज इन कंपनियों के आएंगे मार्च तिमाही के नतीजे

निफ्टी 50 में आज Adani Ports & SEZ और Apollo Hospitals के नतीजे जारी होंगे। इसके अलावा आज Prestige Estates, Patanjali Foods, Mankind Pharma, Marksans Pharma, Royal Orchid Hotels, Insecticides India, Landmark Cars, Indo Count Industries, GMDC, Welspun Corp, Lemon Tree Hotels, Graphite India, Astrazeneca Pharma, Mazagon Dock, V-Guard Industries, Indiabulls Real Estate, Reliance Infra, KRBL और Suzlon Energy मार्च तिमाही के नतीजे जारी होंगे।
08:43

बाजार में तेजी के संकेत

ग्लोबल मार्केट में खरीदारी के बीच आज यानी मंगलवार (30 मई) को घरेलू शेयर बाजार की शुरुआत तेजी के साथ होने की संभावना है। आज सुबह, SGX Nifty भी हरे निशान में खुला, 20 अंकों की बढ़त के साथ यह 18,700 के स्तर पर कारोबार कर रहा था।

संबंधित पोस्ट