बाजार

बाजार हलचल: दमदार बनी हुई है आईपीओ एक्सप्रेस, अगस्त में 17,110 करोड़ जुटाए

बाजार के उन्माद में बहने के बजाय निवेशकों को अच्छी गुणवत्ता वाले इश्यू पर ध्यान देना चाहिए।

Published by
सुन्दर सेतुरामन   
समी मोडक   
Last Updated- September 08, 2024 | 9:44 PM IST

अगस्त में 10 आईपीओ के जरिये 17,110 करोड़ रुपये जुटाए गए जो मई 2022 के बाद का सर्वोच्च मासिक आंकड़ा है। इस उत्साह के बावजूद इसकी शानदार रफ्तार बरकरार है।

अकेले इस हफ्ते 8,390 करोड़ रुपये आईपीओ से जुटाए जाएंगे। इनमें बजाज हाउसिंग फाइनैंस (6,560 करोड़ रुपये), पीएन गाडगिल ज्वैलर्स (1,100 करोड़ रुपये), क्रॉस (500 करोड़ रुपये) और टोलिन्स टायर्स (23 करोड़ रुपये) शामिल हैं। इसके अलावा वेस्टर्न कैरियर्स , आर्केड डेवलपर्स और नॉर्दर्न आर्क भी जल्द ही अपने इश्यू उतारने की तैयारी में हैं।

यह बढ़ोतरी हालिया सूचीबद्धता में मिले अच्छे लाभ के चलते देखने को मिल रही है। प्रीमियर एनर्जीज और इकोस (इंडिया) मोबिलिटी ऐंड हॉस्पिटैलिटी अपने-अपने इश्यू प्राइस से क्रमश: 143 फीसदी व 31 फीसदी ऊपर कारोबार कर रहे हैं।

बजाज हाउसिंग का ग्रे मार्केट प्रीमियम भी 70 फीसदी के पार चला गया है। इस उत्साह के बीच विशेषज्ञ निवेशकों को विवेक से काम लेने और चुनिंदा रुख अपनाने की सलाह दे रहे हैं। बाजार के उन्माद में बहने के बजाय निवेशकों को अच्छी गुणवत्ता वाले इश्यू पर ध्यान देना चाहिए।

First Published : September 8, 2024 | 9:44 PM IST