इस हफ्ते मजेस्को का शेयर 20 फीसदी से ज्यादा चढ़ गया क्योंकि उसकी अमेरिकी इकाई ने मजेस्को यूएस की बिक्री प्राइवेट इक्विटी थोमा ब्रेवो को करने के लिए संशोधित करार पर हस्ताक्षर किया है। संशोधित कीमत 16 डॉलर प्रति शेयर है जबकि पहले 13.1 डॉलर प्रति शेयर की पेशकश थी और इस तरह से कंपनी का मूल्यांकन 72.9 करोड़ डॉलर यानी 5,467 करोड़ रुपये बैठता है। थोमा ब्रेवो की तरफ से संशोधित पेशकश उसके बाद आया जब मजेस्को को एक अन्य पक्षकार से अधिग्रहण का प्रस्ताव मिला।
यह प्रगति देसी शेयरधारकों के लिए और बोनस के तौर पर हुई है। पहले ही मजेस्को का शेयर पहले के पेशकश पर 350 रुपये से 630 रुपये पर पहुंच चुका है। गुरुवार को मजेस्को का शेयर पिछले हफ्ते के बंद भाव 646 ररुपये के मुकाबले 22 फीसदी चढ़कर 786 रुपये पर बंद हुआ।
विश्लेषकों ने इस शेयर की लक्षित कीमतों में संशोधन करने में देर नहीं लगाई। आईसीआईसीआई डायरेक्ट ने एक नोट में कहा, मजेस्को इंडिया के पास अमेरिकी इकाई की 74.07 फीसदी हिस्सेदारी है और इस हिस्सेदारी के आधार पर उसे 51.38 करोड़ डॉलर (3,853.3 करोड़ रुपये) नकद मिलेंगे। पूंजीगत लाभ कर का अनुमान लगाएं तो कंपनी को 3,121.2 करोड़ रुपये नकद मिलेंगे। इसके अलावा कंपनी की बैलेंस शीट पर 23.5 करोड़ रुपये नकद हैं। इस तरह से कुल नकदी 3,144.7 करोड़ रुपये यानी 1,037 रुपये प्रति शेयर हो जाएगी। ब्रोकरेज ने हालांकि इस शेयर की लक्षित कीमत 785 रुपये तय की है।
