Categories: बाजार

यूबीआई और एडलवाइस का संयुक्त उपक्रम

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 07, 2022 | 8:48 PM IST

यूनियन बैंक ऑफ इंडिया ने एडिलवाइस से साझेदारी कर मुंबई में वेल्थ मैंनेजमेंट सर्विसेस टी टिट्स की शुरूआत की है।


इस समझौते में तय की गई शर्तों के तहत इक्विटी और डेट इन्वेस्टमेंट के अलावा यूबीआई के एचएनआई ग्राहकों संपत्ति प्रबंधन उत्पाद और वैकल्पिक निवेश ऑप्शन जैसे स्ट्रक्चर्ड प्रोडक्ट, रियल एस्टेट फंड और आर्ट फंड ऑफर करेगी।

ये सेवाएं शुरुआत में मुंबई, पुणे, अहमदाबाद और कोलकाता के ग्राहकों को मुहैया कराई जाएंगी। यूबीआई के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक एम वी नायर ने कहा कि हम ग्राहकों की भविष्य में होनेवाली जरूरतों को समझते हैं और उसका पूरा ध्यान रखते हैं।

एडलवाइस की परिसंपत्ति पुनर्निर्माण इकाई

वित्तीय सेवा प्रदान करनेवाली कंपनी एडलवाइस कैपिटल लिमिटेड परिसंपत्ति पुननिर्माण कंपनी स्थापित करने की योजना बना रही है और साथ ही कंपनी की अगले छह महीनों में इस संबंध में नियामक की अनुमति लेने की योजना है।

यह जानकारी कंपनी के उच्च अधिकारी ने दी। अपनी इस नई कंपनी की योजना के बारे में एडलवाइस केअध्यक्ष राकेश शाह ने कहा कि इस कंपनी में हमारी हिस्सेदारी 49 प्रतिशत की होगी और इसमें तीन से चार भागीदार होंगे। उल्लेखनीय है कि परिसंपत्ति कंपनी  कुछ डिस्काउंट पर डूबे हुए कर्ज को खरीदती है और उसके बाद उधार लेनेवालों से पैसे की वसूली करती है।

हाल के वर्षों में कर्जों में 30 प्रतिशत की बढ़ोतरी होने के साथ ही नॉन-परफॉर्मिंग एसेट (एनपीए) में भी तेजी आई है और इसे अनेक सार्वजनिक क्षेत्र और निजी क्षेत्र के बैंक एवं निजी वित्तीय संस्थान इसे एक अवसर के रूप में देख रही है। शाह ने बताया कि इस समझौते केअंतर्गत एडलवाइस बैंकों के ग्राहकों को परिसंपत्ति प्रबंधन उत्पाद पर सलाहकारी सेवा ऑफर करेगी।

आईसीआईसीआई बैंक, एचडीएफसी बैंक, एचएसबीसी, एबीएन एमरो और कोटक महिन्द्रा बैंक ने सलाहकारी सेवाओं की बढ़ती मांगों को देखते हुए परिसंपत्ति प्रबंधन पर ज्यादा ध्यान केन्द्रित करना शुरू कर दिया है।

First Published : September 12, 2008 | 11:31 PM IST