ज्वैलरी रिटेलर सेनको गोल्ड के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम को 73 गुना आवेदन मिले। 405 करोड़ रुपये के आईपीओ को 20,000 करोड़ रुपये से ज्यादा की बोली मिली। आईपीओ की संस्थागत निवेशक श्रेणी में 181 गुना और खुदरा श्रेणी में 15 गुना आवेदन मिले।
HNI की दोनों श्रेणियों में भी काफी आवेदन मिले। इस हफ्ते पीकेएच वेंचर्स को अपर्याप्त मांग के कारण आईपीओ वापस लेना पड़ा जबकि सेनको, आइडियाफोर्ज व सायंट डीएलएम को अच्छी खासी बोली मिली।
आईपीओ के तहत सेनको 270 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी कर रही है जबकि बाकी द्वितीयक शेयर बिक्री है। आईपीओ का कीमत दायरा 301 से 317 रुपये प्रति शेयर है। कीमत दायरे के ऊपरी स्तर पर कंपनी का मूल्यांकन 2,462 करोड़ रुपये बैठता है।
मार्च 2023 तक 75 कंपनी शोरूम और 61 फ्रैंचाइजी शोरूम थे। वित्त वर्ष 23 में कंपनी का शुद्ध लाभ 159 करोड़ रुपये रहा जबकि राजस्व 4,077 करोड़ रुपये।