facebookmetapixel
रेल मंत्रालय का बड़ा कदम: NMP 2.0 में मुद्रीकरण से 2.5 लाख करोड़ जुटाएगा रेलवे4 नए लेबर कोड आज से लागू: कामगारों को मिलेगी सामाजिक सुरक्षा, मौजूदा श्रम कानून बनेंगे सरलरुपये में तेज गिरावट: डॉलर के मुकाबले 89.5 के पार, बॉन्ड यील्ड में उछालसेबी बड़े सुधारों की तैयारी में: ब्रोकर और म्युचुअल फंड नियमों में बदलाव संभव, नकदी खंड में कारोबार बढ़ाने पर जोरभारतीय क्रिकेट टीम का स्पॉन्सर बनकर अपोलो टायर्स को डबल डिजिट में ग्रोथ की आस: नीरज कंवर2025-26 में रियल एस्टेट में हर साल आएगा 5–7 अरब डॉलर संस्थागत निवेश!भारत-इजरायल स्टार्टअप सहयोग होगा तेज, साइबर सुरक्षा और मेडिकल टेक में नई साझेदारी पर चर्चासुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला: ITAT में CA और वकील को अब समान पात्रता मानदंडनई दवाओं पर 10 साल की एक्सक्लूसिविटी की मांग, OPPI ने कहा- इनोवेशन बढ़ाने को मजबूत नीति जरूरीइन्फ्रा और ऊर्जा क्षेत्र के दिग्गजों संग सीतारमण की बजट पूर्व बैठक में अहम सुझावों पर चर्चा

JSW Cement IPO आज से खुला, प्राइस बैंड ₹139-147, GMP ₹153 पर; सब्सक्राइब या अवॉइड?

JSW Cement IPO: आईपीओ के तहत 1,600 करोड़ रुपये के नए शेयर किए जाएंगे। साथ ही 2,000 रुपये करोड़ के ऑफर फॉर सेल (OFS) भी शामिल है।

Last Updated- August 07, 2025 | 9:56 AM IST
JSW Cement IPO

JSW Cement IPO Open today: सज्जन जिंदल के नेतृत्व वाले जेएसडब्ल्यू ग्रुप की कंपनी जेएसडब्ल्यू सीमेंट (JSW) ने अपने इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग (IPO) गुरुवार को अप्लाई करने के लिए खुल गया। जेएसडब्ल्यू सीमेंट आईपीओ का प्राइस बैंड 139 से 147 रुपये प्रति शेयर है। इश्यू प्राइस के अपर एंड पर कंपनी की योजना आईपीओ से करीब 3,600 करोड़ रुपये जुटाने की है। जेएसडब्ल्यू सीमेंट आईपीओ अप्लाई करने के लिए सोमवार (11 अगस्त) तक खुला रहेगा।

आईपीओ के तहत 1,600 करोड़ रुपये के नए शेयर किए जाएंगे। साथ ही 2,000 रुपये करोड़ के ऑफर फॉर सेल (OFS) भी शामिल है। रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (RHP) के अनुसार, AP एशिया अपॉर्च्युनिस्टिक होल्डिंग्स, सायनेर्जी मेटल्स इन्वेस्टमेंट्स होल्डिंग और स्टेट बैंक ऑफ इंडिया इस इश्यू में बिक्री करने वाले शेयरहोल्डर हैं।

JSW Cement IPO Date

जेएसडब्ल्यू सीमेंट का आईपीओ (IPO) पब्लिक ऑफरिंग के लिए गुरुवार, 7 अगस्त 2025 को खुलेगा और सोमवार, 11 अगस्त 2025 को बंद होगा। एंकर निवेशकों के लिए बोली प्रक्रिया बुधवार, 6 अगस्त को आयोजित की गई। शेयरों का अलॉटमेंट 12 अगस्त 2025 को फाइनल होने की संभावना है। जबकि कंपनी के शेयर 14 अगस्त 2025 गुरुवार को NSE और BSE पर लिस्ट हो सकते हैं।

यह भी पढ़ें: Upcoming IPOs: पैसा बनाने को हो जाएं तैयार! प्रे​स्टिज हॉस्पिटैलिटी, आनंद राठी ब्रोकर्स समेत 5 कंपनियां ला रही हैं आईपीओ

JSW Cement IPO Lot Size

निवेशक आईपीओ में कम से कम 102 शेयरों के लॉट के लिए बोली लगा सकते हैं। मैक्सिमम प्राइस 147 रुपये के आधार पर निवेश की मिनिमम राशि 14,994 रुपये बनती है। इस इश्यू के लिए रजिस्ट्रार Kfin Technologies है। JM फाइनेंशियल, एक्सिस कैपिटल, सिटी ग्लोबल मार्केट्स इंडिया, डैम कैपिटल एडवाइजर्स, गोल्डमैन सैक्स (इंडिया) सिक्योरिटीज, जेफरीज इंडिया, कोटक महिंद्रा कैपिटल कंपनी और एसबीआई कैपिटल मार्केट्स इस इश्यू के बुक रनिंग लीड मैनेजर्स हैं।

RHP के अनुसार, कंपनी फ्रेश इश्यू से मिलने वाली राशि में से 800 करोड़ रुपये राजस्थान के नागौर में एक नया इंटीग्रेटेड सीमेंट यूनिट स्थापित करने के आंशिक फंडिंग और 520 करोड़ रुपये कुछ कर्ज के पूर्व भुगतान या पुनर्भुगतान के लिए उपयोग करेगी। शेष राशि सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों के लिए खर्च की जाएगी।

JSW Cement IPO grey market premium (GMP)

जेएसडब्ल्यू सीमेंट के नॉन-लिस्टेड शेयर गुरुवार (7 अगस्त) को ग्रे मार्केट में अच्छे प्रीमियम पर चल रहे थे। अनौपचारिक बाजार गतिविधियों पर नज़र रखने वाले सूत्रों ने बताया कि जेएसडब्ल्यू सीमेंट के शेयर लगभग ₹153 प्रति शेयर पर कारोबार कर रहे थे। यह इश्यू प्राइस के अपर एंड से ₹6 या 4.08 प्रतिशत अधिक ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) दर्शाता है।

JSW IPO Details

विवरण जानकारी
प्राइस बैंड (₹) ₹139 – ₹147
इश्यू साइज ₹3,600 करोड़ (अपर बैंड पर)
फ्रेश इश्यू ₹1,600 करोड़
ऑफर फॉर सेल (OFS) ₹2,000 करोड़
लॉट साइज 102 शेयर
इश्यू ओपन 7 अगस्त 2025
इश्यू क्लोज 11 अगस्त 2025
लीड मैनेजर्स JM Financial, Axis Capital, Citigroup, DAM Capital, Goldman Sachs, Jefferies, Kotak Capital, SBI Capital
रजिस्ट्रार Bigshare Services Private Limited
संभावित लिस्टिंग तिथि 14 अगस्त 2025
लिस्टिंग प्लेटफॉर्म BSE और NSE

JSW Cement IPO: सब्सक्राइब करें या नहीं?

Canara Bank Securities – सब्सक्राइब रेटिंग

केनरा बैंक सिक्योरिटीज ने निवेशकों को जेएसडब्ल्यू सीमेंट में निवेश करने की सलाह दी है। उन्होंने कंपनी की ग्रोथ की क्षमता, सस्टेनिबिलिटी पर फोकस करने तथा जेएसडब्ल्यू ग्रुप के साथ स्ट्रेटेजिक तालमेल का हवाला दिया है।

एनालिस्ट्स ने अपनी रिपोर्ट में कहा, “जेएसडब्ल्यू सीमेंट का वैल्यूएशन 32x ईवी/एबिटा और 6x पीबी पर बढ़ा हुआ प्रतीत होता है। यह 23x ईवी/एबिटा और 4x पीबी के रूप में एवरेज से ऊपर है। हालांकि, यह भारत का सबसे तेजी से बढ़ने वाला और दुनिया का सबसे ग्रीन सीमेंट उत्पादक है। साथ ही इसे जेएसडब्ल्यू स्टील के साथ मजबूत तालमेल का समर्थन मिलता है।”

AUM Capital – सब्सक्राइब

एयूएम कैपिटल के एनालिस्ट्स भी निवेशकों को पब्लिक इश्यू में निवेश करने की सलाह दे रहे हैं। उनका कहना है कि जेएसडब्ल्यू ग्रुप की मजबूत ब्रांडिंग फाइनेंशियल लचीलेपन और परिचालन तालमेल के मामले में एक एक्सट्रा लाभ है।

JSW Cement: क्या करती है कंपनी?

जेएसडब्ल्यू सीमेंट जेएसडब्ल्यू समूह का एक हिस्सा है। काम्पै वित्त वर्ष 2014-15 से वित्त वर्ष 2024-25 तक स्थापित ग्राइंडिंग क्षमता और बिक्री वॉल्यूम में वृद्धि के मामले में भारत में शीर्ष तीन सबसे तेजी से बढ़ती सीमेंट निर्माण कंपनियों में से एक है। कंपनी 31 मार्च, 2025 तक स्थापित क्षमता और बिक्री मात्रा के मामले में भारत की शीर्ष 10 सीमेंट कंपनियों में से एक है।

First Published - August 7, 2025 | 9:48 AM IST

संबंधित पोस्ट