ग्लोबल सर्फेसेस के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम को 12.2 गुना आवेदन ( subscription) मिले हैं।
आईपीओ की खुदरा श्रेणी में 5.1 गुना आवेदन मिले, वहीं एचएनआई श्रेणी में 33 गुना बोली हासिल हुई।
संस्थागत निवेशकों की श्रेणी में आईपीओ को करीब 9 फीसदी आवेदन मिले। आईपीओ के जरिए कंपनी ने करीब 120 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी किए हैं।
इस इश्यू में 36 करोड़ रुपये के शेयरों की द्वितीयक बिक्री हो रही है। इसका कीमत दायरा 133 से 140 रुपये प्रति शेयर है।