प्रतीकात्मक तस्वीर
क्लाउड किचन ऑपरेटर क्योरफूड्स इंडिया लिमिटेड ने पब्लिक इश्यू से पहले 160 करोड़ रुपये जुटाए हैं। कंपनी ने 12.8 मिलियन इक्विटी शेयर 124 रुपये प्रति शेयर के हिसाब से फ्लिपकार्ट सह-संस्थापक बिन्नी बंसल की निवेश कंपनी 3स्टेट वेंचर्स को आवंटित किए। यह आवंटन 10 सितंबर 2025 को बोर्ड और 15 सितंबर 2025 को शेयरधारकों के प्रस्ताव से मंजूर किया गया। यह राशि सेबी के आईसीडीआर (Issue of Capital and Disclosure Requirements) नियमों के तहत आने वाले ताजा इश्यू के आकार में समायोजित होगी।
अंकित नागौरी द्वारा प्रवर्तित क्योरफूड्स भारत के सबसे बड़े क्लाउड किचन ऑपरेटरों में से एक बन चुका है। इसके पोर्टफोलियो में ईटफिट, नोमैड पिज़्ज़ा, केकजोन, फ्रोजन बॉटल और शरीफ भाई जैसे ब्रांड शामिल हैं। कंपनी क्रिस्पी क्रीम जैसी टाई-अप साझेदारियों के साथ भी काम कर रही है। टेक्नोलॉजी, मानकीकृत संचालन और मल्टी-ब्रांड रणनीति की बदौलत कंपनी ने भारतीय बाजार में गुणवत्ता और सुविधाजनक फूड डिलीवरी की बढ़ती मांग को पूरा करते हुए तेज़ी से विस्तार किया है।
Also Read: अक्टूबर में आएगा टाटा कैपिटल का IPO, 17,500 करोड़ रुपये जुटाने की तैयारी
कंपनी ने जून 2025 में सेबी के पास ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस [डीआरएचपी] दाखिल किया था। प्रस्तावित आईपीओ में (DRHP) 800 करोड़ रुपये तक का ताजा इश्यू और 4.08 करोड़ इक्विटी शेयरों का ऑफर फॉर सेल (OFS) शामिल है। मौजूदा शेयरधारकों में आयरन पिलर पीसीसी, चिराटे वेंचर्स, क्रिमसन विंटर लिमिटेड और एक्सेल इंडिया वी अपने हिस्से बेचेंगे।
DRHP के अनुसार, IPO से मिलने वाले पैसे का इस्तेमाल क्लाउड किचन, कियोस्क, रेस्तरां और संबंधित इन्फ्रास्ट्रक्चर के विस्तार में किया जाएगा। इसके अलावा, कुछ ऋणों की प्रीपेमेंट या रीपेमेंट, सहायक कंपनी फैन हॉस्पिटैलिटी में निवेश, कार्यशील पूंजी की ज़रूरतें और सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों के लिए भी धन का उपयोग होगा।
इस इश्यू के लिए जेएम फाइनेंशियल लिमिटेड, आईआईएफएल कैपिटल सर्विसेज लिमिटेड और नुवामा वेल्थ मैनेजमेंट लिमिटेड बुक रनिंग लीड मैनेजर्स हैं।