आईपीओ

भारत हाईवेज 2,000 करोड़ रुपये का IPO लाएगी, SEBI के पास दस्तावेज जमा कराये

भारत हाईवेज इनविट इश्यू से प्राप्त इनकम का इस्तेमाल विशेष इकाई (SPV) परियोजनाओं और सामान्य कंपनी कामकाज के अलावा कुछ कर्ज के भुगतान के लिए करेगी।

Published by
भाषा
Last Updated- December 23, 2022 | 6:01 PM IST

इंफ्रास्ट्रक्चर इन्वेस्टमेंट ट्रस्ट ‘भारत हाईवेज इनविट’ ने आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (IPO) के जरिये 2,000 करोड़ रुपये जुटाने के लिए भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (SEBI) के पास दस्तावेजों का मसौदा जमा कराया है।

दस्तावेजों के अनुसार, इश्यू से प्राप्त इनकम का इस्तेमाल भारत हाईवेज इनविट विशेष इकाई (SPV) परियोजनाओं और सामान्य कंपनी कामकाज के अलावा कुछ कर्ज के भुगतान के लिए करेगी।

इन SPV परियोजनाओं में पोरबंदर-द्वारका एक्सप्रेसवे, वाराणसी-संगम एक्सप्रेसवे, जीआर सांगली-सोलापुर राजमार्ग, जीआर अक्कलकोट-सोलापुर राजमार्ग, जीआर फगवाड़ा एक्सप्रेसवे और जीआर गुंडुगोलानु-देवरापल्ली राजमार्ग शामिल हैं।

दस्तावेजों के अनुसार, भारत हाईवेज इन्फ्रास्ट्रक्चर इन्वेस्टमेंट ट्रस्ट की इस IPO से करीब 2,000 करोड़ रुपये जुटाने की योजना है।

First Published : December 23, 2022 | 6:01 PM IST