facebookmetapixel
AIF को मिलेगी को-इन्वेस्टमेंट योजना की सुविधा, अलग PMS लाइसेंस की जरूरत खत्मसेबी की नॉन-इंडेक्स डेरिवेटिव योजना को फ्यूचर्स इंडस्ट्री एसोसिएशन का मिला समर्थनभारत की चीन को टक्कर देने की Rare Earth योजनानेपाल में हिंसा और तख्तापलट! यूपी-नेपाल बॉर्डर पर ट्रकों की लंबी लाइन, पर्यटक फंसे; योगी ने जारी किया अलर्टExpanding Cities: बढ़ रहा है शहरों का दायरा, 30 साल में टॉप-8 सिटी में निर्मित क्षेत्रफल बढ़कर हुआ दोगुनाबॉन्ड यील्ड में आई मजबूती, अब लोन के लिए बैंकों की ओर लौट सकती हैं कंपनियां : SBIअगस्त में Equity MF में निवेश 22% घटकर ₹33,430 करोड़ पर आया, SIP इनफ्लो भी घटाचुनाव से पहले बिहार को बड़ी सौगात: ₹7,616 करोड़ के हाईवे और रेलवे प्रोजेक्ट्स मंजूरBYD के सीनियर अधिकारी करेंगे भारत का दौरा, देश में पकड़ मजबूत करने पर नजर90% डिविडेंड + ₹644 करोड़ के नए ऑर्डर: Navratna PSU के शेयरों में तेजी, जानें रिकॉर्ड डेट और अन्य डिटेल्स

ऑर्डर के दम पर ये Energy Stock बना रॉकेट, सुस्त बाजार में दिखाई तेजी, 2 साल में 511% दिया रिटर्न

यह ऑर्डर तमिलनाडु में विकसित किए जा रहे एक प्रोजेक्ट के लिए आईनॉक्स विंड के 3 MW क्लास टर्बाइनों की सप्लाई से जुड़ा है।

Last Updated- March 07, 2025 | 10:48 AM IST
Stocks

Inox Wind Share Price: विंड एनर्जी सॉल्यूशंस प्रोवाइडर आईनॉक्स विंड लिमिटेड (IWL) के शेयर में शुक्रवार (7 मार्च) को घरेलू शेयर बाजार में सुस्ती के बावजूद जोरदार तेजी देखने को मिली। तमिलनाडु में 3 MW क्लास टर्बाइनों की सप्लाई का ऑर्डर मिलने के बाद शुरुआती कारोबार में स्टॉक 6% से ज्यादा उछल गया। लॉन्ग टर्म में स्टॉक की परफॉर्मेंस देखें तो 1 साल में 26% और 2 साल में 511% का बंपर रिटर्न दे चुका है।

Inox Wind को 153 मेगावाट का बड़ा ऑर्डर मिला

आईनॉक्स विंड लिमिटेड ने आज यानी शुक्रवार (7 मार्च) को घोषणा की कि उसे 153 मेगावाट (MW) का ऑर्डर मिला है। यह ऑर्डर एक प्रमुख रिन्यूएबल एनर्जी डेवलपर से मिला है, जो एक ग्लोबल क्लीन एनर्जी कंपनी का हिस्सा है। यह ऑर्डर तमिलनाडु में विकसित किए जा रहे एक प्रोजेक्ट के लिए आईनॉक्स विंड के 3 MW क्लास टर्बाइनों की सप्लाई से जुड़ा है।

इसके अलावा, आईनॉक्स विंड इस प्रोजेक्ट के लिए सीमित दायरे में इंजीनियरिंग, प्रोक्योरमेंट और कंस्ट्रक्शन (EPC) सेवाएं प्रदान करेगा और टर्बाइनों के कमीशनिंग के बाद कई वर्षों तक ऑपरेशंस और मेंटेनेंस (O&M) सेवाएं भी देगा।

Also read: अमेरिका जा रहा है टॉप टैलेंट, भारत के ‘ब्रेन ड्रेन’ पर बोले सचिन बंसल; कहा- देश में AI डेवलपमेंट के लिए चाहिए बड़ा निवेश

Inox Wind: स्टॉक ने 2 साल में 511% दिया रिटर्न

BSE पर आईनॉक्स विंड के शेयर की शुरुआत 2 रुपये की तेजी के साथ 155.00 रुपये पर हुई। इससे पहले गुरुवार को स्टॉक 153.10 रुपये पर खुला। आज के कारोबार में स्टॉक सुबह 10:10 बजे 10.15 रुपये या 6.63% उछलकर 163.25 रुपये प्रति शेयर पर कारोबार कर रहे थे।

आईनॉक्स विंड के शेयरों ने निवेशकों को मल्टीबैगर रिटर्न दिया है। पिछले दो साल में कंपनी के शेयरों में 511% की बढ़त दर्ज की गई है। हालांकि बीते एक साल में आईनॉक्स विंड के शेयरों में 26.32% की बढ़ोतरी हुई है।

First Published - March 7, 2025 | 10:45 AM IST

संबंधित पोस्ट