facebookmetapixel
SBI का शेयर जाएगा ₹1,150 तक! बढ़िया नतीजों के बाद ब्रोकरेज ने बनाया टॉप ‘BUY’ स्टॉकEPFO New Scheme: सरकार ने शुरू की नई PF स्कीम, इन कर्मचारियों को होगा फायदा; जानें पूरी प्रक्रियाNavratna Railway कंपनी फिर दे सकती है मोटा रिवॉर्ड! अगले हफ्ते डिविडेंड पर होगा बड़ा फैसलाक्रिस कैपिटल ने 2.2 अरब डॉलर जुटाए, बना अब तक का सबसे बड़ा इंडिया फोक्स्ड प्राइवेट इक्विटी फंडStock Market Holiday: गुरु नानक जयंती के मौके पर NSE-BSE में आज नहीं होगी ट्रेडिंग; देखें अगली छुट्टी कब हैPaytm Q2 Results: दूसरी तिमाही में ₹21 करोड़ का मुनाफा, राजस्व में 24% की उछालबिहार विधानसभा चुनाव का असर: श्रमिकों की कमी से ठिठका उद्योग-जगत का पहियाडीएलएफ की बिक्री में उछाल, लेकिन नई लॉंचिंग से ही कायम रह पाएगी रफ्तारसुप्रीम कोर्ट ने कहा– AGR मामले का आदेश सिर्फ वोडाफोन आइडिया पर ही होगा लागूSBI का मुनाफा 10% बढ़कर ₹20,160 करोड़, येस बैंक में हिस्सेदारी बिक्री से हुआ फायदा

ऑर्डर के दम पर ये Energy Stock बना रॉकेट, सुस्त बाजार में दिखाई तेजी, 2 साल में 511% दिया रिटर्न

यह ऑर्डर तमिलनाडु में विकसित किए जा रहे एक प्रोजेक्ट के लिए आईनॉक्स विंड के 3 MW क्लास टर्बाइनों की सप्लाई से जुड़ा है।

Last Updated- March 07, 2025 | 10:48 AM IST
Stocks

Inox Wind Share Price: विंड एनर्जी सॉल्यूशंस प्रोवाइडर आईनॉक्स विंड लिमिटेड (IWL) के शेयर में शुक्रवार (7 मार्च) को घरेलू शेयर बाजार में सुस्ती के बावजूद जोरदार तेजी देखने को मिली। तमिलनाडु में 3 MW क्लास टर्बाइनों की सप्लाई का ऑर्डर मिलने के बाद शुरुआती कारोबार में स्टॉक 6% से ज्यादा उछल गया। लॉन्ग टर्म में स्टॉक की परफॉर्मेंस देखें तो 1 साल में 26% और 2 साल में 511% का बंपर रिटर्न दे चुका है।

Inox Wind को 153 मेगावाट का बड़ा ऑर्डर मिला

आईनॉक्स विंड लिमिटेड ने आज यानी शुक्रवार (7 मार्च) को घोषणा की कि उसे 153 मेगावाट (MW) का ऑर्डर मिला है। यह ऑर्डर एक प्रमुख रिन्यूएबल एनर्जी डेवलपर से मिला है, जो एक ग्लोबल क्लीन एनर्जी कंपनी का हिस्सा है। यह ऑर्डर तमिलनाडु में विकसित किए जा रहे एक प्रोजेक्ट के लिए आईनॉक्स विंड के 3 MW क्लास टर्बाइनों की सप्लाई से जुड़ा है।

इसके अलावा, आईनॉक्स विंड इस प्रोजेक्ट के लिए सीमित दायरे में इंजीनियरिंग, प्रोक्योरमेंट और कंस्ट्रक्शन (EPC) सेवाएं प्रदान करेगा और टर्बाइनों के कमीशनिंग के बाद कई वर्षों तक ऑपरेशंस और मेंटेनेंस (O&M) सेवाएं भी देगा।

Also read: अमेरिका जा रहा है टॉप टैलेंट, भारत के ‘ब्रेन ड्रेन’ पर बोले सचिन बंसल; कहा- देश में AI डेवलपमेंट के लिए चाहिए बड़ा निवेश

Inox Wind: स्टॉक ने 2 साल में 511% दिया रिटर्न

BSE पर आईनॉक्स विंड के शेयर की शुरुआत 2 रुपये की तेजी के साथ 155.00 रुपये पर हुई। इससे पहले गुरुवार को स्टॉक 153.10 रुपये पर खुला। आज के कारोबार में स्टॉक सुबह 10:10 बजे 10.15 रुपये या 6.63% उछलकर 163.25 रुपये प्रति शेयर पर कारोबार कर रहे थे।

आईनॉक्स विंड के शेयरों ने निवेशकों को मल्टीबैगर रिटर्न दिया है। पिछले दो साल में कंपनी के शेयरों में 511% की बढ़त दर्ज की गई है। हालांकि बीते एक साल में आईनॉक्स विंड के शेयरों में 26.32% की बढ़ोतरी हुई है।

First Published - March 7, 2025 | 10:45 AM IST

संबंधित पोस्ट