facebookmetapixel
India-EU FTA: ‘मदर ऑफ ऑल डील्स’ में भारत के 93% से ज्यादा सामानों को 27 यूरोपीय देशों में ड्यूटी-फ्री एंट्रीBank Stock पर 3 ब्रोकरेज ने ₹1,500 का दिया टारगेट, शेयर 4% चढ़ा; खरीदें या मुनाफा काटें?GAIL Dividend 2026: गेल डिविडेंड 2026 को लेकर बड़ा संकेत, रिकॉर्ड डेट भी तयमोतीलाल ओसवाल ने इन 5 स्टॉक्स को बनाया फंडामेंटल पिक, 32% तक अपसाइड के दिये टारगेट6 साल बाद फिर नंबर 2! विदेशी निवेशकों की मेहरबानी से SBI का मार्केट कैप ₹9.60 लाख करोड़, ICICI Bank को पछाड़ाIndia-EU FTA: भारत-EU के बीच FTA पर साइन, पीएम मोदी ने किया ऐलानShadowfax Technologies IPO डिस्काउंट पर लिस्ट होगा? जानें लिस्टिंग डेट और क्या कहता है जीएमपीडिस्काउंट vs डिमांड: Maruti Suzuki की Q3 कहानी में कौन पड़ेगा भारी? चेक करें 4 ब्रोकरेज की रायIT Stock: शानदार नतीजों के बाद बनेगा रॉकेट! ब्रोकरेज ने BUY रेटिंग के साथ दिया 53% अपसाइड का टारगेटGold and Silver Price Today: सोना नए ​शिखर पर, चांदी ₹3.56 लाख के पार नई ऊंचाई पर

RSI 30 से नीचे! IndiGo और HUL सहित 4 निफ्टी शेयर ओवरसोल्ड जोन में

निफ्टी 50 के कई दिग्गज स्टॉक्स भारी गिरावट के बाद ओवरसोल्ड जोन में पहुंचे। तकनीकी संकेतक RSI के 30 से नीचे जाने से संकेत मिलता है कि इनमें हाल के दिनों में तेज बिकवाली हुई है

Last Updated- December 10, 2025 | 12:23 PM IST
Nifty 50

हाल ही में शेयर बाजार में आई गिरावट का असर Nifty 50 के कई स्टॉक्स पर साफ दिखा है। प्रमुख तकनीकी संकेतक रिलेटिव स्ट्रेंथ इंडेक्स (RSI) के आधार पर 4 बड़े स्टॉक्स ओवरसोल्ड जोन में पहुंच गए हैं। यह स्थिति तब बनती है जब किसी शेयर में लगातार बिकवाली होती है और उसकी कीमत तेजी से नीचे आती है।

RSI क्या बताता है?

RSI एक तकनीकी इंडिकेटर है जो यह मापता है कि किसी स्टॉक की कीमत हाल के दिनों में कितनी तेजी से बढ़ी या गिरी है। इसे 0 से 100 के पैमाने पर मापा जाता है। आमतौर पर RSI 30 से नीचे होने का मतलब स्टॉक का ओवरसोल्ड होना है, यानी उसमें जरूरत से ज्यादा बिकवाली हुई है। वहीं 70 से ऊपर का RSI स्टॉक के ओवरबॉट होने का संकेत देता है। विश्लेषक आमतौर पर 14-दिन के RSI को सबसे विश्वसनीय मानते हैं।

कौन से Nifty 50 Stock ओवरसोल्ड हुए?

बाजार में जारी दबाव के कारण Apollo Hospitals, Hindustan Unilever, InterGlobe Aviation (IndiGo) और Tata Motors Passenger Vehicles (TMPV) के RSI 30 से नीचे आ गए हैं। यह संकेत देता है कि इन स्टॉक्स में काफी बिकवाली हो चुकी है, और वे ओवरसोल्ड स्थिति में पहुंच गए हैं। आइए इन स्टॉक्स पर नजर डालते हैं:

1. Apollo Hospitals (RSI: 26.25)

Apollo Hospitals का RSI 26.25 पर पहुंच गया है, जो कि एक ओवरसोल्ड स्थिति का संकेत है। इसका मतलब यह है कि इस स्टॉक में लगातार बिकवाली हो रही है और इसकी कीमत तेजी से नीचे जा रही है।

Apollo Hospitals stock chart

2. Hindustan Unilever (RSI: 29.70)

Hindustan Unilever का RSI 29.70 है, जो ओवरसोल्ड स्तर के काफी करीब है। इस स्टॉक में भारी बिकवाली का दबाव देखा जा रहा है, जिससे इसका मूल्य गिरकर RSI 30 के नीचे पहुंच गया है।

HUL stock chart

3. InterGlobe Aviation (IndiGo) (RSI: 21.72)

IndiGo का RSI 21.72 के स्तर पर है, जो निफ्टी 50 में सबसे कमजोर संकेत देता है।

IndiGo stock chart

4. Tata Motors Passenger Vehicles (RSI: 28.18)

Tata Motors Passenger Vehicles का RSI 28.18 पर आ गया है, जो ओवरसोल्ड क्षेत्र में है। यह भी दर्शाता है कि इस स्टॉक में बिकवाली का दबाव बढ़ा है और इसकी कीमत नीचे आई है। हालांकि, यह थोड़ा ऊपर है, लेकिन फिर भी यह ओवरसोल्ड स्थिति का संकेत देता है।

TMPV stock chart

First Published - December 10, 2025 | 12:23 PM IST

संबंधित पोस्ट