facebookmetapixel
लालू के दोनों लाल क्या बचा पाएंगे अपनी सीट? तेजस्वी दूसरे तो तेज प्रताप तीसरे नंबर पर; बढ़ रहा वोटों का अंतरजेल में बंद JDU नेता अनंत सिंह मोकामा से 28,000 वोटों से जीते, RJD के वीणा देवी को हरायामहिला-EBC गठबंधन, विपक्षी एकता में कमी: बिहार चुनाव में NDA के शानदार प्रदर्शन के पीछे रहे ये पांच बड़े फैक्टरबिहार विधानसभा चुनाव 2025: यहां देखें विजेताओं की पूरी लिस्टदिल्ली के पॉश इलाकों में घर लेना और महंगा! इंडिपेंडेंट फ्लोर की कीमतों में जबरदस्त उछालBihar Assembly Elections 2025: नीतीश के पोस्टरों से पटा पटना, समर्थकों ने कहा-‘टाइगर जिंदा है’बिहार चुनाव में बड़ा झटका! प्रशांत किशोर की जन सुराज हर सीट पर पीछे- ECI रुझानों ने चौंकायाBihar Election Results: क्या NDA 2010 की ऐतिहासिक जीत को भी पीछे छोड़ने जा रही है?Bihar Election 2025: नतीजों पर सियासत गरमाई, जदयू ने कहा ‘नीतीश का करिश्मा’, विपक्ष बोला ‘निराशाजनक’19 साल की सत्ता का राज! हर चुनाव में क्या नई चाल चलते थे नीतीश कुमार?

ICICI Bank का शेयर रिकॉर्ड ऊंचाई पर पंहुचा, 4 जून के निचले स्तर से 9.5% चढ़ा

पिछले एक साल में आईसीआईसीआई बैंक के शेयर की कीमत में लगभग 25 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है, जिससे प्राइवेट सेक्टर के बैंक का मार्केट कैप (Mcap) 8.21 ट्रिलियन रुपये तक पहुंच गया।

Last Updated- June 24, 2024 | 4:47 PM IST
ICICI Bank के आ सकते हैं उजले दिन, शेयर में 19 फीसदी रिटर्न की उम्मीद Bright days may come for ICICI Bank, 19 percent return expected in shares

ICICI Bank share price hits record high: आईसीआईसीआई बैंक का शेयर आज बीएसई पर इंट्राडे कारोबार में 1.5 फीसदी तक की वृद्धि के बाद 1,175.7 रुपये के रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गया। आज की बढ़त के साथ आईसीआईसीआई बैंक के शेयर की कीमत 4 जून के निचले स्तर 1,073 रुपये प्रति शेयर से 9.5 प्रतिशत बढ़ गई है।

दूसरी तरफ, तुलनात्मक रूप से बीएसई सेंसेक्स 4 जून की बड़ी गिरावट के बाद 72,079 अंक के निचले स्तर से 7.4 प्रतिशत चढ़ा है जबकि आईसीआईसीआई बैंक का शेयर ज्यादा चढ़ा है।

पिछले एक साल में 25 प्रतिशत चढ़ा ICICI बैंक का शेयर

पिछले एक साल में आईसीआईसीआई बैंक के शेयर की कीमत में लगभग 25 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है, जिससे प्राइवेट सेक्टर के बैंक का मार्केट कैप (Mcap) 8.21 ट्रिलियन रुपये तक पहुंच गया है। वहीं, बीएसई बेंचमार्क में बीते एक साल के दौरान 20 प्रतिशत से ज्यादा की वृद्धि हुई है।

गौरतलब है कि आईसीआईसीआई बैंक का शेयर 26 अक्टूबर, 2023 को 52-सप्ताह के निचले स्तर 899 रुपये पर पहुंच गया था। वहीं, 9 फरवरी 1999 को आईसीआईसीआई बैंक के शेयर का भाव 3.82 रुपये के रिकॉर्ड निचले स्तर पर पहुंच गया था।

ICICI बैंक के शेयर में तेजी की वजह?

बता दें कि रिटेल और एसएमई सेक्टर में उच्च वृद्धि के कारण आईसीआईसीआई बैंक सिस्टम क्रेडिट ग्रोथ में लगातार आगे निकल रहा है, जबकि बैंक की जबकि थोक ग्रोथ मामूली बनी हुई है। एक विविध और विस्तृत पोर्टफोलियो बनाने पर ध्यान देने के साथ आईसीआईसीआई बैंक का लोन में सीएजीआर 17 प्रतिशत बढ़ गया है।

एक्सपर्ट्स की क्या राय?

मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज के विश्लेषकों का मानना ​​है कि आगे देखते हुए बैंक के एसएमई, बिजनेस बैंकिंग और रिटेल में बढ़ती गतिविधि के साथ-साथ जोखिम-कैलिब्रेटेड कोर प्री-प्रोविजन प्रॉफिट पर ध्यान केंद्रित करने की उम्मीद है, जो ओवर ऑल ग्रोथ को बढ़ावा देगा।

जमा के मोर्चे पर आईसीआईसीआई बैंक ने वित्त वर्ष 2023-24 में 20 प्रतिशत की जमा वृद्धि देखी है, जो उद्योग में सबसे ज्यादा है। ग्राहकों को निर्बाध बैंकिंग अनुभव प्रदान करने के लिए डिजिटल प्लेटफ़ॉर्म में निरंतर सुधार और प्रक्रियाओं को आसान बनाने से बैंक को अपना जमा आंकड़ा ऊपर ले जाने में मदद मिली है।

ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज ने ICICI बैंक के लिए ‘खरीदने’ की रेटिंग के साथ 1,350 रुपये का टारगेट प्राइस रखा है। ब्रोकरेज का अनुमान है कि आईसीआईसीआई बैंक वित्त वर्ष 24-26 में 16.7 प्रतिशत/13.7 प्रतिशत की सीएजीआर पर पीपीओपी/शुद्ध लाभ वृद्धि देगा, जिससे आरओए/आरओई 2.2 प्रतिशत/17.7 प्रतिशत हो जाएगा।

First Published - June 24, 2024 | 4:45 PM IST

संबंधित पोस्ट