बाजार

इस तारीख को HDFC AMC कर सकती है डिविडेंड का ऐलान, जानें पूरी डिटेल

2024 में कंपनी ने अपने निवेशकों को अब तक का सबसे ज्यादा ₹70 प्रति शेयर डिविडेंड दिया।

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- April 03, 2025 | 7:15 PM IST

एचडीएफसी बैंक की बहुमत हिस्सेदारी वाली एचडीएफसी एसेट मैनेजमेंट कंपनी (HDFC AMC) अपने शेयरधारकों को डिविडेंड देने की तैयारी में है। कंपनी ने अपने डिविडेंड की घोषणा की तारीख तय कर दी है। एचडीएफसी म्यूचुअल फंड का मैनेजमेंट करने वाली यह कंपनी जल्द ही चौथी तिमाही (Q4 FY2025) के नतीजों के साथ डिविडेंड की घोषणा कर सकती है।

17 अप्रैल को होगा बड़ा फैसला

कंपनी ने स्टॉक एक्सचेंज फाइलिंग में जानकारी दी कि उसके बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की बैठक 17 अप्रैल 2025 को होगी। इस बैठक में वित्त वर्ष 2025 की चौथी तिमाही के वित्तीय नतीजों के साथ-साथ डिविडेंड की सिफारिश भी की जाएगी। अगर डिविडेंड घोषित होता है, तो यह वित्त वर्ष 2025 का पहला डिविडेंड होगा।

एचडीएफसी एएमसी ने अपनी फाइलिंग में कहा, “एचडीएफसी एसेट मैनेजमेंट कंपनी लिमिटेड के निदेशक मंडल की बैठक गुरुवार, 17 अप्रैल 2025 को निर्धारित की गई है, जिसमें वित्तीय वर्ष 2025 की चौथी तिमाही के ऑडिटेड स्टैंडअलोन और कंसोलिडेटेड नतीजों को मंजूरी देने और डिविडेंड की सिफारिश करने पर विचार किया जाएगा।”

डिविडेंड रिकॉर्ड डेट का ऐलान बाकी

फिलहाल, कंपनी ने डिविडेंड के रिकॉर्ड डेट का खुलासा नहीं किया है। संभावना है कि एचडीएफसी एएमसी अपने तिमाही नतीजों के साथ ही डिविडेंड की राशि और रिकॉर्ड डेट की घोषणा करेगी।

हर साल देता है डिविडेंड

एचडीएफसी एएमसी 2020 से हर साल अपने निवेशकों को डिविडेंड दे रहा है और लगातार अच्छे रिटर्न दे रहा है। 2020 में कंपनी ने प्रति शेयर ₹28 का डिविडेंड दिया था, जो 2021 में बढ़कर ₹34 हो गया। इसके बाद, 2022 में यह ₹42 और 2023 में ₹48 तक पहुंच गया। 2024 में कंपनी ने अपने निवेशकों को अब तक का सबसे ज्यादा ₹70 प्रति शेयर डिविडेंड दिया।

शेयरों का प्रदर्शन

एचडीएफसी एएमसी के शेयरों ने पिछले एक साल में 8% का रिटर्न दिया है। हालांकि, दो साल की अवधि में यह स्टॉक 133% तक बढ़ा है, जिससे निवेशकों को मल्टीबैगर रिटर्न मिला है।

First Published : April 3, 2025 | 7:05 PM IST