Categories: बाजार

हैप्पिएस्ट खुश करेगा अमीर निवेशकों को!

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 15, 2022 | 1:51 AM IST

हैप्पिएस्ट माइंड्स टेक्नोलॉजिज का शेयर गुरुवार को अगर शेयर बाजार में आगाज के दौरान 50 फीसदी से ज्यादा उछलता है तो धनाढ्य निवेशकों (एचएनआई) को काफी खुशी होगी। काफी ज्यादा आवेदन से धनाढ्य निवेशकों की ब्रेक-ईवन लागत बढ़ गई है, जिन्होंने आरंभिक सार्वजनिक निर्गम में उधार के जरिए दांव लगाया है।
हैप्पिएस्ट माइंड्स आईपीओ की एचएनआई श्रेणी को 351 गुने से ज्यादा की बोली मिली, यानी 37,000 करोड़ रुपये से ज्यादा की बोली लगाई गई। किसी आईपीओ में अधिकतम निवेश सीमा के बराबर यानी 105 करोड़ रुपये की बोली लगाने वालों को सिर्फ 28 लाख रुपये के शेयर मिलेंगे। आठ दिन की उधारी लागत को समायोजित करते हुए हैप्पिएस्ट माइंड्स आईपीओ की ब्रेक-ईवन लागत 251 रुपये प्रति शेयर बैठती है, जो इश्यू प्राइस 166 रुपये प्रति शेयर के मुकाबले 50 फीसदी प्रीमियम है।
एक दिन में 50 फीसदी की बढ़त शायद ही देखने को मिलती है, लेकिन इससे पूरी तरह नकारा भी नहीं जा सकता। स्पेशियलिटी केमिकल्स फर्म रोसारी बायोटेक का आईपीओ 75 फीसदी प्रीमियम पर सूचीबद्ध हुआ था, जिससे निवेशकों को अप्रत्याशित फायदा हुआ था।
रूट मोबाइल के मामले में ब्रेक-ईवन लागत थोड़ी कम है क्योंंकि हैप्पिएस्ट माइंड्स के मुकाबले उसे कम आवेदन मिले। उद्योग के प्रतिभागियों के मुताबिक, एचएनआई इस आईपीओ में तभी कमाई कर पाएंगे अगर यह शेयर 30 फीसदी प्रीमियम पर सूचीबद्ध होता है। रूट मोबाइल का आईपीओ सोमवार को शेयर बाजार में सूचीबद्ध होगा।
गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनियां (एनबीएफसी) 9 से 12 फीसदी सालाना दर पर एचएनआई को उधार देती हैं। उधार दी जाने वाली रकम के मुकाबले आवेदन की वास्तविक रकम उसका एक हिस्सा भर होता है, जो जोखिम कम करने में मदद करता है। मोटे तौर पर एचएनआई ग्रे मार्केट के प्रीमियम को अपने आकलन का आधार बनाते हैं। बाजार की अवधारणा खराब होने के बाद दांव उलटा भी पड़ सकता है, जैसा कि इस साल एसबीआई काड्र्स के आईपीओ में देखा गया था।
उद्योग के प्रतिभागियों ने कहा कि बाजार में जारी खरीदारी के माहौल में खास तौर से स्मॉलकैप क्षेत्र में हो रही खरीदारी प्रतिकूल स्थिति पैदा कर सकती है। एक विश्लेषक ने कहा, अगर हम ग्रे मार्केट के संकेतकों पर नजर डालें तो एचएनआई को दोनों आईपीओ में लाभ मिल सकता है। साथ ही व्यापक बाजार को लेकर अवधारणा बाजार नियामक सेबी के मल्टीकैप पर दिए आदेश के बाद सुधरी है। यह उसे और मजबूती देगा।
इश्यू प्राइस पर हैप्पिएस्ट माइंड्स का बाजार पूंजीकरण 2,440 करोड़ रुपये होगा। कंपनी का गठन माइंडट्री के संस्थापक चेयरमैन व प्रबंध निदेशक अशोक सूटा ने किया है। हैप्पिएस्ट माइंड्स को मूल रूप से डिजिटल सेवाओं से राजस्व मिलता है। कंपनी रोबोटिक प्रोसेस ऑटोमेशन, नेटवर्क फंक्शन वर्चुअलाइजेशन, बिग डेटा ऐंड एडवांस्ड एनालिटिक्स, इंटरनेट ऑफ थिंग्स जैसे क्षेत्रों में समाधान की पेशकश करती है।
रूट मोबाइल का बाजार पूंाजीकरण 350 रुपये के इश्यू प्राइस पर करीब 2,000 करोड़ रुपये का होगा। रूट मोबाइ, मोबाइल टेक्नोलॉजी सेवाएं मुहैया कराती है। वह एंटरप्राइजेज को अपने क्लाइंटों के साथ डिजिटल के जरिए संवाद के लिए ओम्नी चैनल प्लेटफॉर्म मुहैया कराती है।
उद्योग के प्रतिभागियों ने कहा कि आवंटन में कामयाबी हासिल करने वाले खुदरा निवेशकोंं को अच्छा फायदा मिल सकता है। हालांकि खुदरा क्षेत्र में हर 45 आवेदकों में से सिर्फ एक निवेशक को हैप्पिएस्ट माइंड्स के शेयर आवंटित हुए हैं।

First Published : September 17, 2020 | 12:02 AM IST