facebookmetapixel
Ultratech Cement Q3 Results: इंडिया सीमेंट और केसोराम के मर्जर का दिखा असर, मुनाफा 27% उछलाKotak Mahindra Bank Q3 Results: मुनाफा 5% बढ़कर ₹4,924 करोड़ पर, होम लोन और LAP में 18% की ग्रोथमध्य-पूर्व में जंग की आहट? कई यूरोपीय एयरलाइंस ने दुबई समेत अन्य जगहों की उड़ानें रोकींDividend Stocks: जनवरी का आखिरी हफ्ता निवेशकों के नाम, कुल 26 कंपनियां बाटेंगी डिविडेंडDGCA के निर्देश के बाद इंडिगो की उड़ानों में बड़ी कटौती: स्लॉट्स खाली होने से क्या बदलेगा?रूसी तेल की खरीद घटाने से भारत को मिलेगी राहत? अमेरिका ने 25% टैरिफ हटाने के दिए संकेतBudget 2026: विदेश में पढ़ाई और ट्रैवल के लिए रेमिटेंस नियमों में बदलाव की मांग, TCS हो और सरलघर खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं? RBI की दर कटौती के बाद जानें कहां किस रेट पर होम लोन मिल रहा हैदिल्ली में बारिश, पहाड़ों पर बर्फबारी: उत्तर भारत में बदला मौसम का मिजाज, पश्चिमी विक्षोभ ने बढ़ाई ठंडGDP गणना में होगा ऐतिहासिक बदलाव: नई QNA सीरीज अगले महीने से लागू, आंकड़ों में आएगी सटीकता

Gold Investment: गहनों में सोना खरीदकर क्या आप नुकसान कर रहे हैं? ब्रोकरेज की बड़ी चेतावनी

कोटक की रिपोर्ट के अनुसार गहनों में सोना खरीदने पर भारी मेकिंग चार्ज और हीरों की कमजोर कीमतों से रिटर्न घट जाते हैं

Last Updated- December 08, 2025 | 2:08 PM IST
Gold investment

कोटक इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज (KIE) के मैनेजिंग डायरेक्टर और को-हेड संजीव प्रसाद का कहना है कि सोने में निवेश गहनों के रूप में करना समझदारी नहीं है। उनके अनुसार, जेवर के बजाय गोल्ड ETFs या भौतिक सोना जैसे सिक्के, बार या ईंटें खरीदना अधिक लाभदायक होता है।

गहनों में नुकसान क्यों?

KIE की हाल की रिपोर्ट (जिसे संजीव प्रसाद, अनिंद्य भौमिक और सुनीता बलदावा ने मिलकर लिखा है) के मुताबिक, गहनों की खरीद कीमत का केवल 60–70% ही असली सोने का मूल्य होता है। बाकी हिस्सा हीरे और मेकिंग चार्ज में चला जाता है। हीरों की कीमत में हाल के समय में कमी आई है, जिससे कुल रिटर्न पर असर पड़ा है। रिपोर्ट में कहा गया है कि सोने की कीमतों को 25–30% बढ़ना पड़ेगा ताकि खरीदार अपनी लागत निकाल सकें। वह भी तभी, जब हीरों की कीमतें स्थिर रहें।

भारतीय घरों की बड़ी होल्डिंग

KIE के मुताबिक, भारतीय परिवारों ने अब तक लगभग 500 अरब डॉलर का सोना और कीमती पत्थर खरीदा है। इसके मुकाबले विदेशी निवेशकों (FPIs) ने 200 अरब डॉलर का इक्विटी खरीदा है। भारतीय परिवारों की सोने की कुल होल्डिंग FY15 के 694 अरब डॉलर से बढ़कर FY25 में 2,113 अरब डॉलर तक पहुंच गई है।

वैश्विक मांग में गिरावट

वर्ल्ड गोल्ड काउंसिल (WGC) के अनुसार, 2025 की तीसरी तिमाही (Q3-CY25) में वैश्विक स्तर पर सोने के गहनों की मांग घट गई है। हालांकि भारत और चीन में मौसमी रूप से थोड़ी बढ़ोतरी देखी गई, लेकिन साल-दर-साल (y/y) के आधार पर मांग कमजोर रही।

WGC के आंकड़ों के अनुसार, सोने के गहनों की खपत अब तक 18% घटकर 1,095 टन रही है, लेकिन अब भी यह 2020 के निचले स्तर (894 टन) से ऊपर है। वैश्विक स्तर पर गहनों की कुल कीमत $112 अरब तक पहुंच गई है। जो 2024 के $99 अरब से 14% अधिक है।

ETF में निवेश बढ़ा

WGC के मुताबिक आने वाले समय में गोल्ड ETF में निवेश बढ़ता रहेगा। इससे गहनों और तकनीक में सोने की कम होती मांग की भरपाई हो सकती है। अब तक दुनिया भर के गोल्ड ETF में 77 अरब डॉलर का निवेश आया है,  जिससे 700 टन से ज्यादा सोना इनके पास जुड़ गया है। अगर मई 2024 से देखें, तो गोल्ड ETF की होल्डिंग 850 टन बढ़ी है। यह बढ़त पिछले गोल्ड बुल रन यानी तेजी के दौर से कम है, इसका मतलब है कि अभी भी आगे और बढ़ने की काफी गुंजाइश है।

(डिस्क्लेमर: बिजनेस स्टैंडर्ड प्राइवेट लिमिटेड में कोटक समूह के नियंत्रण वाली इकाइयों की बहुलांश हिस्सेदारी है।)

First Published - December 8, 2025 | 2:03 PM IST

संबंधित पोस्ट