बाजार

FPI ने जोखिम क्षमता बढ़ाई, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स में खरीदारी

अच्छे मॉनसून से ग्रामीण मांग में सुधार की उम्मीद बढ़ने से कंज्यूमर ड्यूरेबल्स में खरीदारी को बढ़ावा मिला।

Published by
सुन्दर सेतुरामन   
Last Updated- September 08, 2024 | 9:44 PM IST

घरेलू शेयर बाजारों में विदेशी निवेश के मामले में अगस्त का महीना दो हिस्सों में बंटा रहा। पहले पखवाड़े के दौरान विदेशी पोर्टफोलियो निवेशक अमेरिकी मंदी की चिंताओं के बीच शुद्ध बिकवाल बने रहे लेकिन जब चिंताएं घटने लगीं तो उन्होंने खरीदारी बढ़ाई।

अपनी जो​खिम उठाने की क्षमता फिर से बढ़ाते हुए एफपीआई ने कंज्यूमर ड्यूरेबल्स और आईटी शेयरों में पूंजी लगाई। दूसरी तरफ, बिजली और धातु क्षेत्र के शेयरों में सबसे अधिक निकासी देखी गई।

प्राइमइन्फोबेस द्वारा जुटाए गए आंकड़ों के अनुसार कंज्यूमर ड्यूरेबल्स और आईटी शेयरों में 5,297 करोड़ रुपये और 4,529 करोड़ रुपये की खरीदारी दर्ज की गई जबकि विद्युत शेयरों में 2,305 करोड़ रुपये की बिकवाली हुई।

अच्छे मॉनसून से ग्रामीण मांग में सुधार की उम्मीद बढ़ने से कंज्यूमर ड्यूरेबल्स में खरीदारी को बढ़ावा मिला। अमेरिकी फेडरल रिजर्व द्वारा दर कटौती को आईटी शेयरों के लिए सकारात्मक कदम के तौर पर देखा जा रहा है।

First Published : September 8, 2024 | 9:44 PM IST