facebookmetapixel
बिहार चुनाव पर भाकपा माले के महासचिव दीपंकर का बड़ा आरोप: राजग के तीन ‘प्रयोगों’ ने पूरी तस्वीर पलट दीदोहा में जयशंकर की कतर नेतृत्व से अहम बातचीत, ऊर्जा-व्यापार सहयोग पर बड़ा फोकसझारखंड के 25 साल: अधूरे रहे विकास के सपने, आर्थिक क्षमताएं अब भी नहीं चमकींपूर्वी उत्तर प्रदेश के किसानों को भाने लगी ‘काला नमक’ चावल की खेती, रिकॉर्ड 80 हजार हेक्टेयर में हुई बोआईभूख से ब्रांड तक का सफर: मुंबई का वड़ा पाव बना करोड़ों का कारोबार, देशभर में छा रहा यह देसी स्ट्रीट फूडDPDP नियमों से कंपनियों की लागत बढ़ने के आसार, डेटा मैपिंग और सहमति प्रणाली पर बड़ा खर्चजिंस कंपनियों की कमाई बढ़ने से Q2 में कॉरपोरेट मुनाफा मजबूत, पर बैंकिंग और IT में सुस्ती जारीबिहार चुनाव में NDA की प्रचंड जीत: अब वादों पर अमल की चुनौती विकसित भारत को स्वच्छ प्रणाली की आवश्यकता: विकास भ्रष्टाचार से लड़ने पर निर्भर करता हैअगर कांग्रेस भाजपा से आगे निकलना चाहती है तो उसे पहले थोड़ी विनम्रता दिखानी होगी

केमिकल कंपनी के शेयरों पर रखें नजर! प्रमोटर ने खरीदे 20,000 और शेयर, आशीष कचोलिया का भी है निवेश

आज कंपनी के शेयर BSE पर 239.40 रुपये पर बंद हुए जो बीते दिन से 0.50% की बढ़ोतरी है।

Last Updated- March 07, 2025 | 6:07 PM IST
बांग्लादेश से मिला 115 करोड़ रुपये का भारी-भरकम ऑर्डर; यह स्मालकैप शेयर बना रॉकेट, लगा 20% का अपर सर्किट Received huge order worth Rs 115 crore from Bangladesh; This small cap stock became a rocket, hit upper circuit of 20%

Fineotex Chemical Limited के शेयरों में आज (7 मार्च) जोरदार तेजी देखी गई। दरअसल, कंपनी के प्रमोटर ने खुले बाजार से 20,000 और शेयर खरीद लिए। और मज़ेदार बात ये है कि इस कंपनी में जाने-माने इन्वेस्टर आशीष कचोलिया पहले से ही इन्वेस्टेड हैं। अब ये खबर आते ही निवेशकों की दिलचस्पी और बढ़ गई है।

Fineotex Chemical: ये कंपनी आखिर करती क्या है?

अगर आप सोच रहे हैं कि ये कंपनी क्या बनाती है, तो बता दें कि Fineotex Chemical उन खास केमिकल्स और एंजाइम्स की मैन्युफैक्चरर है, जो टेक्सटाइल, वॉटर ट्रीटमेंट, लेदर, कंस्ट्रक्शन जैसी इंडस्ट्रीज़ में इस्तेमाल होते हैं। मतलब, यह कंपनी अलग-अलग सेक्टर्स में अपनी पकड़ बनाए हुए है।

शेयरों में लगातार तेजी, निवेशकों की बल्ले-बल्ले

शुक्रवार सुबह जैसे ही बाज़ार खुला, Fineotex Chemical के शेयर हरे निशान पर खुले। कुछ ही देर में स्टॉक ने ₹243.64 का हाई छू लिया। और यही नहीं, ये शेयर लगातार तीसरे दिन चढ़ रहा है। सिर्फ तीन दिनों में निवेशकों को 10% तक का रिटर्न मिल चुका है।

प्रमोटर ने क्यों की खरीदारी?

अब सवाल ये उठता है कि प्रमोटर ने अचानक से इतने शेयर क्यों खरीद लिए? कंपनी की एक फाइलिंग के मुताबिक, प्रमोटर ने ₹41.31 लाख की कीमत पर 20,000 शेयर खरीदे। इससे पहले उनकी हिस्सेदारी 34,34,900 शेयर (3%) थी, जो अब बढ़कर 34,54,900 शेयर (3.02%) हो गई है।

आशीष कचोलिया भी इस स्टॉक में लगाए बैठे हैं दांव

अगर आप स्टॉक मार्केट के फैन हैं, तो आशीष कचोलिया का नाम तो सुना ही होगा। ये वही दिग्गज इन्वेस्टर हैं, जिनकी नजर हमेशा छोटे लेकिन दमदार शेयरों पर होती है। ट्रेंडलाइन डेटा के मुताबिक, कचोलिया के पास Fineotex Chemical के 3,135,568 शेयर (2.7% हिस्सेदारी) हैं, जिनकी कुल वैल्यू ₹74.8 करोड़ है।

कैसा रहा है इस शेयर का परफॉर्मेंस?

अगर इस स्टॉक का परफॉर्मेंस देखें, तो पिछले 1 साल में 39% की गिरावट आई है, लेकिन 2 साल में 3% और 3 साल में 64% की बढ़त मिली है। सबसे दमदार बात? पिछले 5 साल में इस स्टॉक ने 1043% का जबरदस्त उछाल मारा है। मतलब, जिसने 5 साल पहले इसमें पैसा लगाया होगा, वो अब तगड़ा मुनाफा कमा चुका होगा।

कंपनी की कुल मार्केट वैल्यू कितनी है?

BSE वेबसाइट के अनुसार, Fineotex Chemical की मौजूदा मार्केट कैपिटल ₹2,762.41 करोड़ है। प्रमोटर की नई खरीदारी से यह स्टॉक और मज़बूत हो सकता है, और हो सकता है आने वाले दिनों में इसमें और उछाल देखने को मिले।

First Published - March 7, 2025 | 6:01 PM IST

संबंधित पोस्ट