अमरीकी सरकार द्वारा जनरल मोटर्स के वित्तीय सहायक कंपनी जीएमएसी को प्रोत्साहन पैकेज देने की घोषणा से मंगलवार के कारोबार के तहत वॉल स्ट्रीट में अच्छी बढ़त रही।
डाऊ जोंस 2.2 फीसदी की बढ़त के साथ 8668 के स्तर पर बंद हुआ, जबकि नैसडैक 2.67 फीसदी की बढ़त के साथ 1551 के स्तर पर बंद हुआ।
भारतीय कंपनियों के शेयरों में मिश्रित परिणाम रहा। सत्यम 4 फीसदी बढ़ा और इंफोसिस 2.2 फीसदी बढ़ा। आईसीआईसीआई बैंक, एचडीएफसी बैंक और एमटीएनएल के शेयरों में भी तेजी रही, जबकि डब्ल्यूएनएस का शेयर 6.4 फीसदी लुढ़क गया।