Categories: बाजार

गिरावट के बावजूद सेंसेक्स 17 हजार और निफ्टी 5000 के ऊपर रहने में कामयाब

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 06, 2022 | 10:03 PM IST

शेयर बाजार के लिए गुरुवार का दिन काफी सुस्त रहा, वॉल्यूम काफी कम रहे लेकिन इसके बावजूद सेंसेक्स 17 हजार से ऊपर और निफ्टी 5000 से ऊपर बंद होने में कामयाब रहे।


सेंसेक्स को सबसे ज्यादा नुकसान आईटी, बैंकिंग, एफएमसीजी और कैपिटल गुड्स सेक्टरों ने पहुंचाया।  मिडकैप और स्माल कैप भी कमजोरी लेकर ही बंद हुए। सुबह कारोबार की शुरुआत में ही सेंसेक्स 127 अंकों की गिरावट लेकर 17212 अंकों पर खुला और बाजार में दिनभर बिकवाली का दबाव बना रहा, शाम को कारोबार की बंदी पर सेंसेक्स 258 अंक कमजोर होकर 17081 अंकों पर बंद हुआ जबकि निफ्टी 54 अंक गिरकर 5082 अंकों पर रहा।


सेंसेक्स के चढ़ने वाले शेयरों की बात करें तो आईटीसी सबसे ज्यादा 5 फीसदी गिरकर 215 रुपए पर बंद हुआ, जबकि सत्यम 3.7 फीसदी की कमजोरी लेकर 471 पर रहा। इसके अलावा इंफोसिस और एल ऐंड टी 3.5-3.5 फीसदी की गिरावट के साथ क्रमश: 1780 और 2886 रुपए पर बंद हुए। आईसीआईसीआई बैंक और रिलायंस एनर्जी भी 3-3 फीसदी घटकर 891 और 1394 रुपए पर बंद हुए।


टीसीएस, एचडीएफसी बैंक, स्टेट बैंक और जयप्रकाश एसोसिएट्स भी 2-2 फीसदी की कमजोरी लेकर क्रमश: 944, 1508, 1730 और 269 रुपए पर बंद हुए। इनके अलावा टाटा मोटर्स और सिपला भी 1.5-1.5 फीसदी लुढ़ककर और बीएचईएल, डीएलएफ और ओएनजीसी 1-1 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुए।


सेंसेक्स के चढ़ने वाले शेयरों में टाटा स्टील 2.5 फीसदी चढ़कर 846 रुपए पर रहा जबकि भारती एयरटेल 1.5 फीसदी मजबूत होकर 828 रुपए पर बंद हुआ। इसके अलावा एसीसी, रैनबैक्सी और महिन्द्रा ऐंड महिन्द्रा भी सुधरकर बंद हुए।


सेक्टरों की बात करें तो एफएमसीजी सेक्टर 2.6 फीसदी की कमजोरी लेकर 2445.12 अंकों पर रहा जबकि कैपिटल गुड्स 1.95 फीसदी कमजोर होकर 13375.19 अंकों पर रहा। रियालिटी सेक्टर में भी 0.94 फीसदी की गिरावट देखी गई और यह 8130.70 अंकों पर बंद हुआ। पावर स्टॉक्स में भी गिरावच रही  और इसका इंडेक्स 0.93 फीसदी  गिरकर बंद हुआ।


तेल कंपनियों के शेयरों में भी कमजोरी रही और इसका इंडेक्स 0.81 फीसदी फिसलकर बंद हुआ। इनके अलावा फार्मा इंडेक्स 0.40 फीसदी और ऑटो सेक्टर 0.42 फीसदी की कमजोरी लेकर बंद हुआ। अरिहंत कैपिटल के हेड एनालिस्ट राजेश पलविया के मुताबिक शुक्रवार को महंगाई दर के आंकडों का बाजार पर असर होगा और निफ्टी 5095 के स्तर को पार न कर सका तो बिकवाली का दबाव बढ सकता है। निफ्टी को 5050-5000 के स्तर पर सपोर्ट मिल सकता है।


टर्नओवर की बात हो तो ऐश्वर्या टेलिकॉम में सबसे ज्यादा 722.20 करोड़ रुपए का कारोबार हुआ, इसके बाद रिलायंस पावर में 250.34 करोड़, रिलायंस कैपिटल में 171.69 करोड़, टाटा स्टील में 160.78 करोड़ और केयर्न इंडिया में 155.38 करोड़ का कारोबार हुआ। वॉल्यूम में भी ऐश्वर्या  टेलिकॉम सबसे ऊपर रहा और इसके 7.71 शेयरों में कारोबार हुआ। इसके बाद आईएफसीआई में 1.42 करोड़ शेयरों का कारोबार हुआ।

First Published : May 8, 2008 | 10:31 PM IST