facebookmetapixel
भारत-भूटान ने किए 7 समझौते, 4000 करोड़ रुपये के ऊर्जा ऋण का ऐलान₹12 तक डिविडेंड पाने का आज आखिरी मौका! कल ये 6 कंपनियां करेंगे एक्स डेट पर ट्रेडलाल किले के पास विस्फोट की जांच अब NIA करेगी, पुलवामा से जुड़े मॉड्यूल पर सतर्कताअचल संपत्ति बेचना ‘सेवा’ नहीं, यह सर्विस टैक्स के दायरे से बाहर: सुप्रीम कोर्ट तेजी का मौका! एनालिस्ट ने बताए 3 स्टॉक्स जो पहुंच सकते हैं ₹2,980 तकग्रीन हाइड्रोजन लक्ष्य में बदलाव, 2030 तक 30 लाख टन उत्पादन का नया टारगेटStock Market Today: गिफ्ट निफ्टी से पॉजिटिव संकेत, एशिआई बाजारों में तेजी; आज चढ़ेगा या गिरेगा बाजार ?क्विक कॉमर्स में मुनाफे की नई दौड़ शुरू! मोतीलाल ओसवाल ने Swiggy और Eternal पर जारी किए नए टारगेट्सIRDAI की नजर स्वास्थ्य बीमा के दावों पर, निपटान राशि में अंतर पर चिंताPNB, केनरा और इंडियन बैंक भी करेंगे बॉन्ड मार्केट में प्रवेश, धन जुटाने की तैयारी

₹2,960 करोड़ का ऑर्डर मिलते ही Defence PSU Stock बना निवेशकों का फेवरेट, देखने को मिला जबरदस्त उछाल

यह कॉन्ट्रैक्ट भारतीय नौसेना के लिए मीडियम-रेंज सरफेस-टू-एयर मिसाइल्स (MRSAM) की सप्लाई के लिए दिया गया है।

Last Updated- January 16, 2025 | 6:23 PM IST
Defence stocks

16 जनवरी 2025 को भारत डायनेमिक्स लिमिटेड (BDL) के शेयरों में जोरदार तेजी देखी गई। कंपनी के शेयर बीएसई पर ₹1,227.9 और एनएसई पर ₹1,229 के इंट्रा-डे हाई पर पहुंच गए। इस दौरान बीएसई सेंसेक्स 0.45% की बढ़त पर ट्रेड कर रहा था। शेयरों में यह उछाल रक्षा मंत्रालय द्वारा भारत डायनेमिक्स को करीब ₹2,960 करोड़ का कॉन्ट्रैक्ट देने के बाद आया है। यह कॉन्ट्रैक्ट भारतीय नौसेना के लिए मीडियम-रेंज सरफेस-टू-एयर मिसाइल्स (MRSAM) की सप्लाई के लिए दिया गया है।

रक्षा मंत्रालय के मुताबिक, यह मिसाइल सिस्टम ‘बाय (इंडियन)’ कैटेगरी के तहत बनाया जाएगा, जिसमें ज्यादातर सामग्री स्वदेशी होगी। इस प्रोजेक्ट से रक्षा उद्योग, खासकर एमएसएमई सेक्टर में करीब 3.5 लाख मानव-दिनों का रोजगार पैदा होगा।

मिसाइल सिस्टम की अहमियत

यह मिसाइल सिस्टम कई भारतीय नौसैनिक जहाजों पर लगाया जाएगा और भविष्य में आने वाले अधिकांश प्लेटफॉर्म पर फिट किया जाएगा। यह भारत की रक्षा क्षमताओं को मजबूत करने और एडवांस सैन्य तकनीक को स्वदेशी बनाने की दिशा में एक बड़ा कदम है।

भारत डायनेमिक्स: एक प्रमुख रक्षा कंपनी

भारत डायनेमिक्स भारत की लीडिंग रक्षा पीएसयू कंपनियों में से एक है। कंपनी सरफेस-टू-एयर मिसाइल्स (SAMs), एंटी-टैंक गाइडेड मिसाइल्स (ATGMs), अंडरवाटर वेपन लॉन्चर्स, और काउंटर-मेज़र्स डिस्पेंसिंग सिस्टम का निर्माण करती है। यह भारत में SAMs, टॉरपीडो और ATGMs की एकमात्र निर्माता है।

ऑर्डर और वित्तीय स्थिति

सितंबर 2024 तक, कंपनी के पास ₹18,852 करोड़ का ऑर्डर बुक था, और अगले 2-3 वर्षों में ₹20,000 करोड़ के नए ऑर्डर मिलने की उम्मीद है। हालांकि, चालू वित्त वर्ष की पहली छमाही (H1FY25) में कंपनी का राजस्व ₹735.9 करोड़ रहा, जो पिछले साल ₹913.5 करोड़ था।

नेट प्रॉफिट भी H1FY25 में ₹129.8 करोड़ रहा, जो पिछले साल ₹188.9 करोड़ था।

शेयर प्रदर्शन

जनवरी 2025 में अब तक, भारत डायनेमिक्स के शेयरों में मात्र 0.9% की बढ़त हुई है। कैलेंडर वर्ष 2024 में स्टॉक ने 31.1% का रिटर्न दिया था, जबकि सेंसेक्स और निफ्टी में 8% की बढ़त हुई थी।

First Published - January 16, 2025 | 6:20 PM IST

संबंधित पोस्ट