facebookmetapixel
अगस्त में भारत का इंडस्ट्रियल प्रोडक्शन 4% बढ़ा, माइनिंग और पावर सेक्टर ने दिखाई रफ्तारतीन महीने में 65% चढ़ गया Smallcap स्टॉक, ब्रोकरेज ने कहा- अभी सिर्फ शुरुआत, ₹190 तक जाएगा भावप्रॉपर्टी खरीद रहे हैं? ऐसे कर सकते हैं अतिरिक्त बचतZomato भी लेकर आया ‘हेल्दी मोड’: ऑर्डर से पहले जान सकेंगे कौन-सी डिश है ‘सेहतमंद’इस दिवाली-धनतेरस जेब पर भार बढ़ाए बिना ऐसे खरीदें सोनाकोविड-19 सर्कुलर बीमा कंपनियों की जिम्मेदारी नहीं घटा सकता: दिल्ली हाई कोर्टक्रिप्टो में उछाल: ‘व्हेल’ की खरीदारी से सहारा, संस्थागत निवेशकों की वापसी की आहट52 वीक हाई से 37% नीचे Energy Stock, मोतीलाल ओसवाल ने कहा- मजबूत कमाई देने को तैयार कंपनी, BUY करेंEY ने भारत की GDP ग्रोथ का अनुमान बढ़ाया, FY26 में अब 6.7% की दर से बढ़ेगी इकॉनमीShirish Chandra Murmu: राजेश्वर राव के बाद शिरीष चंद्र मुर्मू होंगे RBI के डिप्टी गवर्नर, 9 अक्टूबर से संभालेंगे पद

SVB Impact: शेयर बाजार में हाहाकार ! सेंसेक्स 897 अंक गिरा, निफ्टी 17,200 के नीचे बंद

बीएसई के मिडकैप सूचकांक में 1.7 फीसदी और स्मॉलकैप सूचकांक में 2 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई।

Last Updated- March 13, 2023 | 6:08 PM IST
Paytm Share- पेटीएम शेयर

वैश्विक बाजारों से मिले नकारात्मक संकेतों के कारण लगातार तीसरे दिन घरेलू शेयर बाजार गिरावट के साथ बंद हुए। सेंसेक्स 897 अंक टूट गया, वहीं निफ्टी 258 अंक फिसलकर 17,200 के नीचे बंद हुआ। सेंसेक्स के सभी सेक्टोरियल इंडेक्स लाल निशान में कारोबार कर रहे हैं। बीएसई के मिडकैप सूचकांक में 1.7 फीसदी और स्मॉलकैप सूचकांक में 2 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई।

जानकारों के अनुसार अमेरिका में सिलिकॉन वैली बैंक (SVB) के विफल होने के बीच बैंक, वित्तीय और वाहन शेयरों में भारी बिकवाली से घरेलू बाजार में गिरावट रही। इसके अलावा दुनिया के विभिन्न देशों में केंद्रीय बैंकों के नीतिगत दर में वृद्धि की आशंका के बीच विदेशी पूंजी की निकासी जारी रहने तथा कमजोर घरेलू मुद्रा से भी बाजार पर प्रतिकूल असर पड़ा।

BSE का 30 शेयरों वाला मानक सूचकांक सेंसेक्स 897.28 अंक यानी 1.52 फीसदी टूटकर 58,237.85 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान सेंसेक्स ऊंचे में 59,510.92 तक गया और नीचे में 58,094.55 तक आया। इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी 258.60 अंक यानी 1.49 फीसदी फिसला। निफ्टी कारोबार के अंत में 17,154.30 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान निफ्टी ऊंचे में 17,529.90 तक गया और नीचे में 17,113.45 तक आया।

Top Gainers

आज के कारोबार में सेंसेक्स के सभी सेक्टोरियल इंडेक्स लाल निशान में कारोबार कर रहे हैं। हालांकि सेंसेक्स के शेयरों में एकमात्र टेक महिंद्रा हरे निशान पर बंद हुआ। टेक महिंद्रा के शेयरों में करीब 6.79 फीसदी की तेजी दर्ज की गई।

Top Losers

वहीं दूसरी तरफ सेंसेक्स के शेयरों में 29 शेयर लाल निशान पर बंद हुए। सेंसेक्स के शेयरों में इंडसइंड बैंक, एसबीआई, टाटा मोटर्स, महिंद्रा एंड महिंद्रा और बजाज फिनसर्व टॉप 5 लूजर्स रहे। सबसे अधिक नुकसान इंडसइंड बैंक के शेयरों को हुआ। इसके शेयर करीब 7.46 फीसदी तक गिर गए।

International Indices

एशिया के अन्य बाजारों में चीन का शंघाई कंपोजिट सूचकांक, हांगकांग का हैंगसेंग और दक्षिण कोरिया का कॉस्पी लाभ में जबकि जापान का निक्की नुकसान में रहा। यूरोप के प्रमुख शेयर बाजारों में दोपहर के कारोबार में गिरावट का रुख रहा। इस बीच, अंतरराष्ट्रीय तेल मानक ब्रेंट क्रूड 1.79 फीसदी की गिरावट के साथ 81.30 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया।

FIIs

शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों ने शुक्रवार को 2,061.47 करोड़ रुपये के शेयर बेचे।

First Published - March 13, 2023 | 3:53 PM IST

संबंधित पोस्ट