Categories: बाजार

मगर बाजार बोला ‘एकदम फिट’

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 12, 2022 | 8:57 AM IST

सोमवार सुबह बजट भाषण के साथ ही बंबई स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स उछल पड़ा और 2,314.84 अंक चढ़कर 48,600.61 पर बंद हुआ। 1999 के बाद से सेंसेक्स ने कभी बजट के दिन इतना अच्छा प्रदर्शन नहीं किया। नैशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 646.60 अंक चढ़कर 14,281.20 अंक पर बंद हुआ।   शेयर बाजार से संबंधित करों में किसी तरह का बदलाव न होने और वैश्विक शेयर बाजारों में तेजी लौटने से भी देसी बाजार का हौसला बढ़ गया। राजस्व में नुकसान पाटने के लिए कर बढ़ाए जाने का डर पिछले कुछ दिनों से निवेशकों और ट्रेडरों को सता रहा था, जिसकी वजह से पिछले छह सत्रों में सेंसेक्स 7 फीसदी से ज्यादा लुढ़क गया था।

First Published : February 1, 2021 | 11:42 PM IST