Categories: बाजार

बीएसई ने शुरू की एमडी, सीईओ की तलाश

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 11, 2022 | 8:25 PM IST

बीएसई ने नए प्रबंध निदेशक (एमडी) और मुख्य कार्याधिकारी (सीईओ) के लिए तलाश शुरू कर दी है। इच्छुक उम्मीदवारों को 23 अप्रैल तक अपने आवेदन भेजने होंगेे। बीएसई ने नियुक्ति प्रक्रिया की निगरानी के लिए एगॉन जेहंडर को नियुक्त किया है। वर्तमान एमडी और सीईओ आशीष चौहान का दूसरा पांच साल का कार्यकाल नवंबर 2022 में समाप्त हो रहा है। मार्केट इन्फ्रास्ट्रक्चर इन्स्टीट्यूशन (एमआईआई) के नए नियमों के तहत किसी एमआईआई के प्रमुख को पांच साल वाले अधिकतम दो कार्यकाल की ही अनुमति है। इस महीने की शुरुआत में बीएसई की बड़ी प्रतिस्पर्धी नैशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) ने भी एमडी और सीईओ के पद के लिए आवेदन आमंत्रित किए थे।    

First Published : March 29, 2022 | 11:49 PM IST