facebookmetapixel
सुप्रीम कोर्ट ने कहा: बिहार में मतदाता सूची SIR में आधार को 12वें दस्तावेज के रूप में करें शामिलउत्तर प्रदेश में पहली बार ट्रांसमिशन चार्ज प्रति मेगावॉट/माह तय, ओपन एक्सेस उपभोक्ता को 26 पैसे/यूनिट देंगेबिज़नेस स्टैंडर्ड के साथ इंटरव्यू में बोले CM विष्णु देव साय: नई औद्योगिक नीति बदल रही छत्तीसगढ़ की तस्वीर22 सितंबर से नई GST दर लागू होने के बाद कम प्रीमियम में जीवन और स्वास्थ्य बीमा खरीदना होगा आसानNepal Protests: सोशल मीडिया प्रतिबंध के खिलाफ नेपाल में भारी बवाल, 14 की मौत; गृह मंत्री ने छोड़ा पदBond Yield: बैंकों ने RBI से सरकारी बॉन्ड नीलामी मार्च तक बढ़ाने की मांग कीGST दरों में कटौती लागू करने पर मंथन, इंटर-मिनिस्ट्रियल मीटिंग में ITC और इनवर्टेड ड्यूटी पर चर्चाGST दरों में बदलाव से ऐमजॉन को ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल में बंपर बिक्री की उम्मीदNDA सांसदों से PM मोदी का आह्वान: सांसद स्वदेशी मेले आयोजित करें, ‘मेड इन इंडिया’ को जन आंदोलन बनाएंBRICS शिखर सम्मेलन में बोले जयशंकर: व्यापार बाधाएं हटें, आर्थिक प्रणाली हो निष्पक्ष; पारदर्शी नीति जरूरी

Aditya Birla Group की कंपनी का डिमर्जर फाइनल, 22 मई को रिकॉर्ड और एक्स-डेट

Aditya Birla Fashion की नई कंपनी में Madura Fashion के ब्रांड्स होंगे जैसे Louis Philippe, Van Heusen, Allen Solly और Peter England

Last Updated- May 18, 2025 | 9:37 AM IST
Aditya Birla

आदित्य बिरला ग्रुप की कंपनी Aditya Birla Fashion and Retail Ltd (ABFRL) इस हफ्ते डिमर्जर करने जा रही है। कंपनी ने इसकी रिकॉर्ड डेट, एक्स-डेट और शेयर रेशियो की जानकारी भी दी है। इस डिमर्जर के तहत कंपनी का लाइफस्टाइल बिज़नेस अलग कर दिया जाएगा और एक नई कंपनी बनेगी। जिसका नाम Aditya Birla Lifestyle Brands Limited (ABLBL) है। इस नई कंपनी में Madura Fashion के ब्रांड्स होंगे जैसे Louis Philippe, Van Heusen, Allen Solly और Peter England.

Aditya Birla Fashion के डिमर्जर की रिकॉर्ड डेट और एक्स डेट क्या है?

कंपनी ने बताया है कि 22 मई 2025 (गुरुवार) को डिमर्जर की रिकॉर्ड डेट और एक्स-डेट होगी। इसी दिन यह तय किया जाएगा कि किन निवेशकों को नई कंपनी के शेयर मिलेंगे। कंपनी ने अपने एक्सचेंज फाइलिंग में कहा, “22 मई 2025 को रिकॉर्ड डेट तय की गई है, ताकि यह पता चल सके कि किन शेयरधारकों को नई कंपनी ABLBL के शेयर मिलेंगे।”

Aditya Birla Fashion का शेयर रेशियो क्या रहेगा?

डिमर्जर में निवेशकों को 1:1 के अनुपात में शेयर मिलेंगे। मतलब, अगर आपके पास Aditya Birla Fashion and Retail के 1 शेयर हैं, तो आपको नई कंपनी Aditya Birla Lifestyle Brands के भी 1 शेयर मिलेंगे। कंपनी ने कहा, “हर एक शेयरधारक को, जिनके पास रिकॉर्ड डेट पर कंपनी के 10 रुपये फेस वैल्यू वाले शेयर होंगे, उतने ही शेयर ABLBL के भी मिलेंगे,” Aditya Birla Lifestyle Brands के शेयर BSE और NSE दोनों स्टॉक एक्सचेंजों पर लिस्ट होंगे। लिस्टिंग डेट बाद में घोषित की जाएगी।

गौर करने वाली बात है कि 22 मई को एक स्पेशल ट्रेडिंग सेशन होगा, जिसमें यह तय किया जाएगा कि नई कंपनी के शेयर का शुरुआती भाव क्या रहेगा। इसके बाद जब रेगुलेटरी मंज़ूरी मिल जाएगी, तब शेयर मार्केट में इसकी लिस्टिंग होगी।

Aditya Birla Fashion के अभी के शेयर का भाव क्या है?

Aditya Birla Fashion and Retail के शेयर शुक्रवार, 16 मई 2025 को BSE पर 277.95 रुपये पर बंद हुए।

First Published - May 18, 2025 | 9:37 AM IST

संबंधित पोस्ट