कानून

iPhone को लेकर क्यों भड़के केंद्रीय मंत्री प्रहलाद जोशी

नैशनल कंज्यूमर हेल्पलाइन पर कई शिकायतें मिलने के बाद मंत्रालय की ओर से यह कदम उठाया गया है।

Published by
उदिशा श्रीवास्तव   
Last Updated- January 23, 2025 | 11:34 PM IST

केंद्रीय उपभोक्ता मामलों के मंत्री प्रहलाद जोशी ने कहा कि सीसीपीए ने आईओएस 18+ सॉफ्टवेयर अपडेट के बाद आईफोन के साथ पैदा हुईं प्रदर्शन संबंधी समस्याओं के बारे में ऐपल इंक से जवाब मांगा है। नैशनल कंज्यूमर हेल्पलाइन पर कई शिकायतें मिलने के बाद मंत्रालय की ओर से यह कदम उठाया गया है।

जोशी ने एक्स पर लिखा, ‘आईओएस 18+ सॉफ्टवेयर अपडेट के बाद आईफोन में परफॉरमेंस संबंधित समस्याओं के बारे में नैशनल कंज्यूमर हेल्पलाइन पर शिकायतें मिलने के बाद विभाग ने इस मामले पर विचार किया और फिर सीसीपीए के जरिये ऐपल को नोटिस भेजा और जवाब मांगा है।’

नए सॉफ्टवेयर अपडेट के बाद आईफोन उपयोगकर्ताओं ने बैटरी जल्द खत्म हो जाने, चार्जिंग के दौरान फोन गर्म होने, कार प्ले में समस्या के साथ साथ स्क्रीन फ्रीज हो जाने, सफारी में दिक्कत जैसी समस्याएं बताई हैं।

पिछले साल, इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय के अधीन इंडियन कम्प्यूटर इमरजेंसी रेस्पोंस टीम (सर्ट-इन) ने ऐपल उपयोगकर्ताओं को ‘गंभीर’ चेतावनी जारी की थी। उसने आईफोन, आईपैड, मैक जैसे उत्पादों में कई खामियां होने की बात कही थी।

 

First Published : January 23, 2025 | 10:54 PM IST