रेलवे पर केंद्रित कौशल विकास कार्यक्रम शुरू

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 12, 2022 | 12:57 AM IST

रेल मंत्रालय ने आज कौशल विकास कार्यक्रम शुरू किया है, जिसमें रेलवे से जुड़ी नौकरियों के कौशल पर विशेष ध्यान दिया गया है। प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना (पीएमकेवीवाई) के तहत रेल कौशल विकास योजना शुरू की गई है, जिसका मकसद आगामी 3 साल में 50,000 अभ्यर्थियों को प्रशिक्षित करना है। 
एक आधिकारिक बयान में कहा गया है, ‘शुरुआत में 1,000 अभ्यर्थियों को प्रशिक्षण दिया जाएगा। यह प्रशिक्षण 4 ट्रेड, इलेक्ट्रीशियन, वेल्डर, मशीनिस्ट और फिटर में दी जाएगी और इसकी शुरुआती प्रशिक्षण अवधि 100 घंटे होगी। अन्य ट्रेड में प्रशिक्षण कार्यक्रम जोनल रेलवे और उत्पादन इकाइयों द्वारा क्षेत्रीय मांग और जरूरतों के आकलन के हिसाब से जोड़े जाएंगे।’ बयान में कहा गया है, ‘यह प्रशिक्षण मुफ्त मुहैया कराया जाएगा और चयन ऑनलाइन आवेदनों से होगा।’

First Published : September 18, 2021 | 6:51 AM IST