लोगों का ध्यान बजट और सुरक्षा पर : सर्वेक्षण

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 12, 2022 | 12:36 AM IST

देश के ऑनलाइन खरीदारों के लिहाज से बजट और सुरक्षा त्योहारी खरीद के प्रमुख केंद्र बिंदु हैं। सामुदायिक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म लोकल सर्कल द्वारा किए गए एक सर्वेक्षण में ऐसा पाया गया है।
मई 2021 से अब तक उपभोक्ता धारणा में 30 प्रतिशत का इजाफा हुआ है। जहां एक ओर लोकल सर्कल के सर्वेक्षण में मई में केवल 30 प्रतिशत उत्तरदाताओं ने कहा था कि वे अगले 12 महीनों में गैर-जरूरी खरीदारी करने की योजना बना रहे हैं, वहीं दूसरी ओर इस सर्वेक्षण में शामिल 13,000 से अधिक परिवारों में से 60 प्रतिशत अब आगामी त्योहारी बिक्री के दौरान खर्च करने की योजना बना रहे हैं।
ऑनलाइन खरीदारी करते समय उनके लिए सर्वाधिक महत्त्वपूर्ण क्या होगा, इस सवाल के जवाब में 35 प्रतिशत उत्तरदाताओं ने कहा कि यह ‘बजट/मूल्य’ होगा, जबकि अन्य 35 प्रतिशत ने कहा ‘सुरक्षा’, 10 प्रतिशत ने कहा ‘चयन या श्रेणी’ और दो प्रतिशत ने ‘अन्य पहलुओं’ं का उल्लेख किया।
सर्वेक्षण में आगे पाया गया कि इस त्योहारी सीजन में खरीदारी करने वाले 52 प्रतिशत परिवार होम डिलिवरी के लिए ऑनलाइन और स्थानीय दुकानों के जरिये ऑर्डर करते हुए खरीदारी कर सकते हैं।

First Published : October 1, 2021 | 11:23 PM IST