नए मामलों की संख्या 28 हजार

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 15, 2022 | 4:53 AM IST

देश में पिछले 24 घंटे में कोरोनावायरस संक्रमण के सर्वाधिक 28,701 मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या सोमवार को बढ़कर 8,78,254 हो गई। वहीं, इस खतरनाक वायरस की वजह से 500 और लोगों की मौत के बाद देश में मृतकों की कुल संख्या 23,174 हो गई। स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से सुबह आठ बजे तक जारी आंकड़ों के अनुसार अब तक 5,53,470 लोग स्वस्थ हो चुके हैं, जबकि 3,01,609 लोगों का इलाज चल रहा है और एक व्यक्ति देश से बाहर जा चुका है। एक अधिकारी ने कहा, ‘अब तक 63.01 फीसदी मरीज स्वस्थ हो चुके हैं।’ संक्रमण की पुष्टि वाले कुल मामलों में विदेशी नागरिक भी शामिल हैं। यह लगातार चौथा ऐसा दिन है, जब देश में संक्रमण के 26,000 से ज्यादा मामले सामने आए हैं। भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के अनुसार 12 जुलाई तक 1,18,06,256 नमूनों की जांच हुई है, जिनमें से 2,19,103 नमूनों की जांच रविवार को हुई।
कोरोना घटनाक्रम
► केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने अपने लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र गांधीनगर में कोविड-19 संबंधी हालात की समीक्षा के लिए सोमवार को बैठक की
► उच्चतम न्यायालय ने कोविड-19 के मद्देनजर इस साल श्री अमरनाथ यात्रा के श्रद्धालुओं को सीमित करने के लिए दायर याचिका पर सोमवार को विचार से इनकार कर दिया। न्यायालय ने कहा कि यह मसला स्थानीय प्रशासन पर छोडऩा होगा
► गुजरात के अहमदाबाद में कोरोना के प्रसार को रोकने के लिए प्राधिकारियों ने सार्वजनिक स्थानों पर मास्क नहीं लगाने वालों पर 200 रुपये के जुर्माने को सोमवार को बढ़ा कर 500 रुपये कर दिया
► राजस्थान में कोरोनावायरस संक्रमण से चार और लोगों की मौत के बाद राज्य में इससे मरने वालों की संख्या सोमवार को 514 हो गई है। इसके साथ ही राज्य में कोविड-19 के 95 नए मामले सामने आने से राज्य में संक्रमण के मामले बढ़कर 24,487 हो गए, जिनमें से 5,735 लोगों का इलाज जारी है
► ओडिशा में कोविड​​-19 से छह और लोगों की मौत हो गई, जिससे संक्रमण के कारण मरने वाले लोगों की संख्या 70 हो गई। वहीं, कोरोना वायरस संक्रमण के 616 नए मामले सामने आने से राज्य में संक्रमितों की संख्या 13,737 पहुंच गई
► ओडिशा में वायरस संक्रमण के डर से कुछ गैर कोविड-अस्पतालों द्वारा मरीजों को लौटाए जाने की खबरों के बीच राज्य सरकार ने सोमवार को एक आदेश जारी कर सभी स्वास्थ्य देखभाल सुविधाओं से यह सुनिश्चित करने को कहा कि जरूरतमंदों को आवश्यक चिकित्सा सेवाएं उपलब्ध कराई जाएं
►  आंध्र प्रदेश में कोविड-19 से एक दिन में सर्वाधिक 37 लोगों की मौत, मृतक संख्या 365 हुई। इस महामारी के 1,935 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या 31,103 पहुंची
► केरल का पहला प्लाज्मा बैंक मंजरी में सरकारी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में बनाया गया है। इस अस्पताल में गंभीर रूप से बीमार दो कोविड-19 के मरीजों को प्लाज्मा थेरेपी से ठीक किया गया है
उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण के 1,664 नए मामले, मृतकों का आंकड़ा पहुंचा 955
पिछले 24 घंटे में उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण के 1,664 नए मामले सामने आए जबकि 21 और लोगों की मौत के साथ ही संक्रमण से जान गंवाने वालों की संख्या सोमवार को बढ़कर 955 हो गई।
अपर मुख्य सचिव (गृह एवं सूचना) अवनीश कुमार अवस्थी ने बताया कि पिछले 24 घंटे में संक्रमण के 1,664 नए मामले सामने आए हैं जबकि 869 लोग पूर्णतया: उपचारित होकर घर गए और 21 लोगों की मौत हो गई। इस प्रकार संक्रमण के कुल मामले 38,130 हो गए हैं जबकि संक्रमण के उपचाराधीन मामलों की संख्या 12,972 है।
उन्होंने बताया कि 24,203 लोग पूर्णतया: उपचारित होकर अपने घरों को जा चुके हैं और संक्रमण के कारण मृतकों का आंकड़ा 955 पर पहुंच गया है। अवस्थी ने बताया कि रविवार को लगभग 36 हजार जांच किए गए। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जांच की क्षमता बढ़ाकर 50 हजार प्रतिदिन करने का निर्देश दिया है। उन्होंने कहा कि कोविड हेल्पडेस्क के अच्छे परिणाम सामने आ रहे हैं। कुल 19,268 से अधिक मामलों में जांच की गई और कोविड हेल्पडेस्क के माध्यम से 1427 मरीज चिह्नित किए गए जो लक्षणात्मक थे। भाष

First Published : July 14, 2020 | 1:19 AM IST