एलआईसी चेयरमैन का कार्यकाल बढ़ा

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 12, 2022 | 3:51 AM IST

मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति ने आज भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) के चेयरमैन का कार्यकाल 13 मार्च, 2022 तक के लिए बढ़ा दिया है। एलआईसी के चेयरमैन पद पर एमआर कुमार का कार्यकाल 30 जून, 2021 को समाप्त होने वाला था, लेकिन केंद्र ने उनका कार्यकाल करीब 9 महीने और बढ़ा दिया है।
एक अधिसूचना में सरकार ने कहा है, ‘मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति ने वित्तीय सेवा विभाग के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है, जिसमें एमआर कुमार का एलआईसी चेयरमैन पद पर कार्यकाल 30 मई, 2021 को समाप्त होने वाला था और इसे बढ़ाकर 13 मार्च, 2021 करने का प्रस्ताव किया गया था।’ यह फैसला ऐसे समय में आया है, जब सरकार एलआईसी के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) लाने की तैयारी में लगी हुई है। 

First Published : June 9, 2021 | 11:27 PM IST