facebookmetapixel
बिहार विधानसभा चुनाव का असर: श्रमिकों की कमी से ठिठका उद्योग-जगत का पहियाडीएलएफ की बिक्री में उछाल, लेकिन नई लॉंचिंग से ही कायम रह पाएगी रफ्तारसुप्रीम कोर्ट ने कहा– AGR मामले का आदेश सिर्फ वोडाफोन आइडिया पर ही होगा लागूSBI का मुनाफा 10% बढ़कर ₹20,160 करोड़, येस बैंक में हिस्सेदारी बिक्री से हुआ फायदाEditorial: इन्वेंटरी आधारित ईकॉमर्स में एफडीआई को मिले इजाजतकिसकी नैया पार लगाएंगे मल्लाह! राजग और महागठबंधन दोनों धड़े कर रहे हर मुमकिन कोशिशविचारों से उद्योग तक: रिसर्च लैब्स कैसे दे सकती हैं भारत की ‘ग्रीन फ्रंटियर’ को गतिअसंगठित उपक्रमों का जाल: औपचारिक नौकरियों की बढ़ोतरी में क्या है रुकावट?मेटा-व्हाट्सऐप मामले में सीसीआई का आदेश खारिजदिग्गज कारोबारी गोपीचंद हिंदुजा का 85 वर्ष की आयु में निधन, उद्योग जगत ने दी श्रद्धांजलि

दुनियाभर में बीते एक साल में 7.5 करोड़ बढ़ी आबादी

पिछले एक साल में संयुक्त राज्य अमेरिका की विकास दर 0.53 प्रतिशत रही, जो दुनिया भर के आंकड़े का लगभग आधा है।

Last Updated- December 29, 2023 | 4:49 PM IST
India's population

अमेरिकी जनगणना ब्यूरो द्वारा गुरुवार को जारी आंकड़ों के अनुसार, पिछले 1 साल में दुनिया की जनसंख्या में 7.5 करोड़ लोगों की वृद्धि हुई और नए साल के दिन यानी 1 जनवरी को यह 8 करोड़ से अधिक हो जाएगी। पिछले साल दुनिया भर में विकास दर सिर्फ 1 प्रतिशत से कम थी। जनगणना ब्यूरो के आंकड़ों के अनुसार, 2024 की शुरुआत में, दुनिया भर में हर सेकंड 4.3 जन्म और दो मौतें होने की उम्मीद है।

पिछले एक साल में संयुक्त राज्य अमेरिका की विकास दर 0.53 प्रतिशत रही, जो दुनिया भर के आंकड़े का लगभग आधा है। अमेरिका ने 1.7 मिलियन लोगों को जोड़ा और नए साल के दिन उसकी जनसंख्या 33.58 करोड़ हो जाएगी।

ब्रुकिंग्स इंस्टीट्यूशन के जनसांख्यिकी विशेषज्ञ विलियम फ्रे ने कहा, यदि मौजूदा रफ्तार दशक के अंत तक जारी रहती है, तो 2020 अमेरिकी इतिहास में सबसे धीमी गति से बढ़ने वाला दशक हो सकता है, जिससे 2020 से 2030 तक 10 साल की अवधि में 4 प्रतिशत से कम की वृद्धि दर प्राप्त होगी।

वर्तमान में सबसे धीमी गति से बढ़ने वाला दशक 1930 के दशक में महामंदी के बाद का था, जब विकास दर 7.3 प्रतिशत थी।

बेशक, जैसे-जैसे हम महामारी के सालों से आगे बढ़ेंगे, विकास में थोड़ी बढ़ोतरी हो सकती है। फ्रे ने कहा, लेकिन 7.3 फीसदी तक पहुंचना अभी भी मुश्किल होगा।

2024 की शुरुआत में, संयुक्त राज्य अमेरिका में हर नौ सेकंड में एक जन्म और हर 9.5 सेकंड में एक मृत्यु होने की उम्मीद है। हालांकि, इमिग्रेशन जनसंख्या को कम होने से रोकेगा। नेट अंतर्राष्ट्रीय माइग्रेशन से हर 28.3 सेकंड में अमेरिकी आबादी में एक व्यक्ति जुड़ने की उम्मीद है। जन्म, मृत्यु और नेट अंतर्राष्ट्रीय माइग्रेशन के इस कॉम्बिनेशन से अमेरिकी जनसंख्या में हर 24.2 सेकंड में एक व्यक्ति की वृद्धि होगी। (AP के इनपुट के साथ)

First Published - December 29, 2023 | 4:49 PM IST

संबंधित पोस्ट