अंतरराष्ट्रीय

ग्लोबल GDP में तेजी के लिए AI पर काम

रिपोर्ट में कहा गया है कि वर्ष 2030 तक 4.5 करोड़ पेशेवर डेवलपर होंगे और जेनेरेटिव AI डेवलपर उपकरण 1.5 करोड़ के अतिरिक्त प्रभावी डेवलपरों की उत्पादकता बढ़ा सकते हैं।

Published by
सौरभ लेले   
Last Updated- June 28, 2023 | 11:54 PM IST

आर्टिफिशल इंटेलिजेंस (AI) के साथ काम करने वाले सॉफ्टवेयर डेवलपरों की उत्पादकता से वर्ष 2030 तक वैश्विक सकल घरेलू उत्पाद (GDP) में 1.5 लाख करोड़ डॉलर से अधिक की तेजी की उम्मीद है। बुधवार को जारी एक शोध में यह बात सामने आई है।

प्रोग्रामिंग सहयोग मंच गिटहब ने कहा कि इसके AI संचालित कोडिंग सहायक का इस्तेमाल 10 लाख से अधिक डेवलपर करते हैं और इसे 20,000 से अधिक संगठनों ने अपनाया है। कंपनी ने कहा कि गिटहब कोपायलट ने इसे दुनिया का सबसे व्यापक रूप से स्वीकार्य AI डेवलपर उपकरण बनाने के लिए तीन अरब से अधिक स्वीकार्य कोड तैयार किए हैं।

रिपोर्ट में कहा गया है कि उपयोगकर्ता इस्तेमाल के पहले वर्ष में कोपायलट के सुझाव के करीब 30 फीसदी कोड को स्वीकार करते हैं। यह अध्ययन 9,34,533 कोपायलट उपयोगकर्ताओं के विश्लेषण पर आधारित है।

रिपोर्ट में कहा गया है कि वर्ष 2030 तक 4.5 करोड़ पेशेवर डेवलपर होंगे और जेनेरेटिव AI डेवलपर उपकरण 1.5 करोड़ के अतिरिक्त प्रभावी डेवलपरों की उत्पादकता बढ़ा सकते हैं।

First Published : June 28, 2023 | 11:54 PM IST