अंतरराष्ट्रीय

Microsoft सर्वर ठप होने से सभी शेयर बाजार, निपटान निगम पर नहीं पड़ा कोई असर

दुनिया भर में शुक्रवार को माइक्रोसॉफ्ट की प्रणाली में व्यवधान के चलते संकट का सामना करना पड़ा।

Published by
भाषा   
Last Updated- July 20, 2024 | 2:11 PM IST

माइक्रोसॉफ्ट की प्रणाली में आए वैश्विक व्यवधान से सभी शेयर बाजार और निपटान निगम अप्रभावित रहे। शेयर बाजारों ने शनिवार को एक संयुक्त बयान में यह बात कही।

दुनिया भर में शुक्रवार को माइक्रोसॉफ्ट की प्रणाली में व्यवधान के चलते संकट का सामना करना पड़ा।

इस तकनीकी गड़बड़ी ने वैश्विक स्तर पर विभिन्न क्षेत्रों में व्यवधान पैदा किया है।

शेयर बाजारों ने बयान में कहा, ”भारत में, सभी एक्सचेंज और निपटान निगम बिना किसी बाधा के काम करते रहे।”

बयान के मुताबिक 1,400 से अधिक कारोबारी सदस्यों में से 11 ने अपने संचालन में व्यवधान की सूचना दी, जिसे या तो दिन में ही हल कर लिया गया या हल किया जा रहा है।

बयान में कहा गया कि कुल मिलाकर, एक्सचेंजों और निपटान निगमों ने भारतीय प्रतिभूति बाजार में कारोबार और निपटान गतिविधियों पर कोई महत्वपूर्ण प्रभाव नहीं देखा।

हालांकि, इस संकट ने 5पैसा, आईआईएफएल सिक्योरिटीज और एंजेल वन सहित कई ब्रोकरेज को प्रभावित किया। व्यापक वैश्विक कंप्यूटर संकट से प्रभावित अन्य ब्रोकर में मोतीलाल ओसवाल और एडलवाइस म्यूचुअल फंड शामिल हैं।

First Published : July 20, 2024 | 2:11 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)