facebookmetapixel
क्यों बढ़ रही हैं यील्ड और घट रही है लिक्विडिटी? SBI रिपोर्ट ने विस्तार से बतायाSBI अकाउंट हो तो तुरंत पढ़ें! mCASH बंद होने वाला है, बिना रजिस्ट्रेशन पैसे नहीं भेज पाएंगे₹650 डिस्काउंट पर मिलेगा अदाणी का दिग्गज शेयर! 3 किस्तों में पेमेंट, कंपनी ला रही ₹25,000 करोड़ का राइट्स इश्यूछोटी कारों की CAFE छूट पर उलझी इंडस्ट्री; 15 कंपनियों ने कहा ‘ना’, 2 ने कहा ‘हां’Tenneco Clean Air IPO: तगड़े GMP वाले आईपीओ का अलॉटमेंट आज हो सकता है फाइनल, फटाफट चेक करें ऑनलाइन स्टेटसचीनी लोग अब विदेशी लग्जरी क्यों छोड़ रहे हैं? वजह जानकर भारत भी चौंक जाएगाक्रिमिनल केस से लेकर करोड़पतियों तक: बिहार के नए विधानसभा आंकड़ेPEG रेशियो ने खोला राज – SMID शेयर क्यों हैं निवेशकों की नई पसंद?Stock Market Update: हरे निशान में खुला बाजार, सेंसेक्स 100 अंक चढ़ा; निफ्टी 25900 के ऊपरBihar CM Oath Ceremony: NDA की शपथ ग्रहण समारोह 20 नवंबर को, पीएम मोदी समेत कई नेता होंगे मौजूद

पाकिस्तान में एक पार्टी के सम्मेलन में भयानक विस्फोट, 35 की मौत….सैकड़ो घायल

डॉन न्यूज के अनुसार, बाजौर और आसपास के इलाकों के अस्पतालों को हाई अलर्ट पर रखा गया है।

Last Updated- July 30, 2023 | 8:59 PM IST

पाकिस्तान (Pakistan Blast) के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में रविवार को एक इस्लामी राजनीतिक दल के एक सम्मेलन में हुए विस्फोट में कम से कम 35 लोगों की मौत हो गई और 200 से ज्यादा लोग घायल हो गए है।

केपी के कार्यवाहक सूचना मंत्री फिरोज शाह जमाल ने जियो न्यूज को संख्या और घायलों की संख्या की पुष्टि की। उधर, एएफपी ने मरने वालों की संख्या 35 बताई है।

डॉन न्यूज के अनुसार, जमाल ने कहा कि बाजौर और आसपास के इलाकों के अस्पतालों को हाई अलर्ट पर रखा गया है। हम गंभीर रोगियों को हेलीकॉप्टरों के माध्यम से पेशावर और अन्य अस्पतालों में ले जाने की कोशिश कर रहे हैं।

उन्होंने कहा, “अभी हमारी टॉप प्राथमिकता घायलों को चिकित्सा उपचार प्रदान करना है। विस्फोट स्थल की घेराबंदी कर दी गई है। पाकिस्तानी सेना और अन्य संस्थान ऑपरेशन में हमारी सहायता कर रहे हैं।”

जेयूआई-एफ के अमीर मौलाना जियाउल्लाह जान की भी विस्फोट में मौत

इस बीच, बाजौर जिला आपातकालीन अधिकारी साद खान ने डॉन.कॉम को बताया कि खार तहसील में जेयूआई-एफ के अमीर मौलाना जियाउल्लाह जान की भी विस्फोट में मृत्यु हो गई।

इसके अलावा बाजौर जिला स्वास्थ्य अधिकारी फैसल कमाल ने कहा कि 150 से अधिक घायल लोगों को बाजौर जिला मुख्यालय अस्पताल लाया गया था, जबकि गंभीर हालत वाले लोगों को पेशावर के लेडी रीडिंग अस्पताल (एलआरएच) में ले जाया जा रहा है।

घटनास्थल के फुटेज में विस्फोट के बाद घबराए हुए लोग इकट्ठा होते दिख रहे हैं और घायलों को अस्पतालों में ले जाने के लिए एंबुलेंस आ रही हैं। बाद में, एक बड़ी पुलिस टुकड़ी ने इलाके की घेराबंदी करती दिख रही है।

घटनास्थल पर मौजूद एक व्यक्ति रहीम शाह ने डॉन डॉट कॉम को बताया कि जब विस्फोट हुआ तब 500 से अधिक लोग सम्मेलन में भाग ले रहे थे। उन्होंने कहा, “हम बायन सुन रहे थे तभी एक शक्तिशाली विस्फोट ने मुझे बेहोश कर दिया।”

घायल लोगों को ट्रांसफर करने के लिए बाजौर में एक हेलीकॉप्टर भेजा गया

बाद में शाम को जारी एक बयान में, केपी के कार्यवाहक मुख्यमंत्री आजम खान ने पुलिस से विस्फोट पर एक विस्तृत रिपोर्ट मांगी और अधिकारियों को घायलों को सर्वोत्तम चिकित्सा उपचार प्रदान करने का निर्देश दिया।

केपी के गवर्नर हाजी गुलाम अली ने भी एक बयान में कहा कि घायल लोगों को ट्रांसफर करने के लिए बाजौर में एक हेलीकॉप्टर भेजा गया था।

First Published - July 30, 2023 | 8:59 PM IST

संबंधित पोस्ट