facebookmetapixel
LIC की इस एक पॉलिसी में पूरे परिवार की हेल्थ और फाइनेंशियल सुरक्षा, जानिए कैसेStocks To Watch Today: Infosys, Vedanta, IRB Infra समेत इन स्टॉक्स पर आज करें फोकससुप्रीम कोर्ट ने कहा: बिहार में मतदाता सूची SIR में आधार को 12वें दस्तावेज के रूप में करें शामिलउत्तर प्रदेश में पहली बार ट्रांसमिशन चार्ज प्रति मेगावॉट/माह तय, ओपन एक्सेस उपभोक्ता को 26 पैसे/यूनिट देंगेबिज़नेस स्टैंडर्ड के साथ इंटरव्यू में बोले CM विष्णु देव साय: नई औद्योगिक नीति बदल रही छत्तीसगढ़ की तस्वीर22 सितंबर से नई GST दर लागू होने के बाद कम प्रीमियम में जीवन और स्वास्थ्य बीमा खरीदना होगा आसानNepal Protests: सोशल मीडिया प्रतिबंध के खिलाफ नेपाल में भारी बवाल, 14 की मौत; गृह मंत्री ने छोड़ा पदBond Yield: बैंकों ने RBI से सरकारी बॉन्ड नीलामी मार्च तक बढ़ाने की मांग कीGST दरों में कटौती लागू करने पर मंथन, इंटर-मिनिस्ट्रियल मीटिंग में ITC और इनवर्टेड ड्यूटी पर चर्चाGST दरों में बदलाव से ऐमजॉन को ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल में बंपर बिक्री की उम्मीद

Visa Ban: हज से पहले सऊदी अरब ने भारत समेत 14 देशों के लिए वीज़ा पर लगाई रोक

भारत, पाकिस्तान और मिस्र समेत कई देशों को नहीं मिलेंगे शॉर्ट टर्म वीज़ा

Last Updated- April 08, 2025 | 9:31 PM IST
Hajj season

सऊदी अरब ने हज सीज़न से पहले यात्रा व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए 14 देशों के नागरिकों को नया शॉर्ट टर्म वीज़ा देना अस्थायी रूप से बंद करने का फैसला किया है। यह रोक 13 अप्रैल से लागू होगी और इसमें भारत, पाकिस्तान, मिस्र, बांग्लादेश, इंडोनेशिया, यमन, जॉर्डन, मोरक्को, सूडान, लीबिया, नाइजीरिया, अल्जीरिया, ट्यूनीशिया और इराक जैसे देश शामिल हैं।

इस फैसले के तहत बिज़नेस वीज़ा (सिंगल और मल्टीपल एंट्री), ई-टूरिस्ट वीज़ा और फैमिली विज़िट वीज़ा जारी नहीं किए जाएंगे।

जिनके पास पहले से वीज़ा है, वे 29 अप्रैल तक रुक सकते हैं

सऊदी अधिकारियों ने बताया कि जिन लोगों के पास पहले से वैध वीज़ा है, वे 13 अप्रैल तक देश में प्रवेश कर सकते हैं, लेकिन उन्हें 29 अप्रैल तक देश छोड़ना अनिवार्य होगा।

पिछले साल की भीड़ से सबक

पिछले हज सीज़न में बड़ी संख्या में लोग ऐसे वीज़ा पर सऊदी अरब पहुंचे जो खासतौर पर हज के लिए नहीं थे। इससे भारी भीड़ और लॉजिस्टिक दिक्कतें पैदा हुईं। इस बार सरकार ऐसे हालात से बचने के लिए पहले से योजना बना रही है।

मिस्र के टूरिज़्म चैंबर के सदस्य बासिल अल सीसी ने टीवी इंटरव्यू में बताया, “पिछले साल जिन देशों से सबसे ज़्यादा गड़बड़ी हुई, उन्हें चिन्हित किया गया है। इनमें वे लोग शामिल थे जिन्होंने शॉर्ट टर्म या गलत वीज़ा लेकर हज किया।”

उमराह वीज़ा के लिए नई गाइडलाइन भी जारी

सऊदी अरब ने उमराह यात्रा के वीज़ा को लेकर भी नई गाइडलाइन जारी की है। अब हर साल उमराह वीज़ा इस्लामी कैलेंडर के मुताबिक ज़िल-हिज्जा की 14 तारीख से जारी होंगे और शव्वाल की 1 तारीख तक बंद हो जाएंगे। उमराह के लिए आने वालों को ज़िल-हिज्जा 14 से शव्वाल 15 तक एंट्री मिलेगी और सभी को ज़िल-क़ादा 1 तक सऊदी अरब से निकलना होगा।

गलत वीज़ा पर धार्मिक यात्रा करने पर कानूनी कार्रवाई

सऊदी सरकार ने साफ किया है कि धार्मिक यात्रा के लिए सही वीज़ा होना ज़रूरी है। यदि कोई व्यक्ति बिना सही वीज़ा के हज या उमराह करता है, तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

First Published - April 8, 2025 | 9:31 PM IST

संबंधित पोस्ट