अंतरराष्ट्रीय

PM Modi In Paris: AI एक्शन समिट में पीएम मोदी बोले- एआई गवर्नेंस के लिए एक बैलेंस्ड अप्रोच की जरूरत

पीएम मोदी ने गुणवत्तापूर्ण डेटा सेट बनाने की आवश्यकता पर जोर दिया जो "पूर्वाग्रहों से मुक्त" हों ताकि ओपन-सोर्स सिस्टम विकसित किए जा सकें जो विश्वास और पारदर्शिता को बढ़ाए।

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- February 11, 2025 | 4:33 PM IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने मंगलवार को पेरिस में AI एक्शन समिट को संबोधित करते हुए आर्थिक विकास, सामाजिक परिवर्तन और सस्टेनेबल डेवलपमेंट के लिए आर्टिफि​शियल इंटेलीजेंस (AI) का इस्तेमाल करने के लिए वैश्विक सहयोग का आह्वान किया। पीएम मोदी ने गुणवत्तापूर्ण डेटा सेट बनाने की आवश्यकता पर जोर दिया जो “पूर्वाग्रहों से मुक्त” हों ताकि ओपन-सोर्स सिस्टम विकसित किए जा सकें जो विश्वास और पारदर्शिता को बढ़ाए।

फ्रांस के प्रेसिडेंट इमैनुएल मैक्रों के साथ कार्यक्रम की सह-अध्यक्षता करते हुए, पीएम मोदी ने एआई की ओर से उत्पन्न अवसरों और चुनौतियों दोनों पर प्रकाश डाला और एआई गवर्नेंस के लिए एक बैलेंस्ड अप्रोच की वकालत की।

पीएम मोदी ने AI के लिए संचालन व्यवस्था और मानक स्थापित करने को लेकर सामूहिक वैश्विक प्रयासों का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि साझा मूल्यों को बनाए रखने और जोखिमों से निपटने के लिए यह जरूरी है। उन्होंने कहा, ‘‘संचालन व्यवस्था और मानकों को स्थापित करने के लिए सामूहिक वैश्विक प्रयासों की आवश्यकता है जो हमारे साझा मूल्यों को बनाए रखें, जोखिमों को दूर करें और भरोसे का निर्माण करें।’’

टेक्नोलॉजी से नौकरियां खत्म नहीं होती ब​ल्कि...

पीएम मोदी ने कहा कि AI इस सदी में मानवता के लिए रूपरेखा लिख रही है। कृत्रिम मेधा के कारण नौकरियां खत्म होने की आशंकाओं का जिक्र करते हुए कहा कि इतिहास गवाह है कि प्रौद्योगिकी के कारण काम खत्म नहीं होता बल्कि उसकी प्रकृति बदल जाती है और नई तरह की नौकरियां सृजित होती हैं। उन्होंने कहा, ‘‘हमें एआई संचालित भविष्य के लिए अपने लोगों को कुशल बनाने और नये काम के तरीकों के लिए उन्हें तैयार करने में निवेश करने की जरूरत है।’’

पीम मोदी ने कहा कि गवर्नेंस का मतलब सभी के लिए पहुंच सुनिश्चित करना भी है, खासकर ग्लोबल साउथ में, क्योंकि ये वह है जहां क्षमताओं की सबसे अधिक कमी है, चाहे वह पावर हो, प्रतिभा हो या वित्तीय संसाधनों के लिए डेटा हो। एआई हेल्थ, एजुकेशन, एग्रीकल्चर और बहुत कुछ में सुधार करके लाखों लोगों के जीवन को बदलने में मदद कर सकता है। यह एक ऐसी दुनिया बनाने में मदद कर सकता है जिसमें सस्टेनेबल डेवलपमेंट लक्ष्यों की यात्रा आसान और तेज़ हो जाती है।”

Emmanuel Macron ने गर्म जोशी से किया PM Modi का स्वागत

इससे पहले, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पेरिस में गर्मजोशी के साथ स्वागत हुआ। स्वागत रात्रिभोज में फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने गले लगाकर उनका स्वागत किया। मोदी ने सोमवार को ‘एक्स’ पर लिखा, ‘‘पेरिस में अपने मित्र राष्ट्रपति मैक्रों से मिलकर प्रसन्नता हुई।’’ रात्रिभोज में प्रधानमंत्री ने अमेरिकी उप राष्ट्रपति जेडी वेंस से भी मुलाकात की। वेंस भी एआई शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए फ्रांस में हैं। प्रधानमंत्री कार्यालय ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पेरिस में राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों और अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस से बातचीत की।’’

PM Modi इन कार्यक्रमों में भी होंगे शामिल

बुधवार (12 फरवरी) को, दोनों नेता प्रथम विश्व युद्ध में बलिदान देने वाले भारतीय सैनिकों को श्रद्धांजलि देने के लिए मजारगुएज युद्ध स्मारक (Mazargues War Cemetery) का दौरा करेंगे। वह मार्सिले में भारत के नये महावाणिज्य दूतावास (Indian Consulate) का उद्घाटन करेंगे। मोदी और मैक्रों कैडारैचे का दौरा करेंगे, जो एक उच्च-विज्ञान परियोजना, अंतरराष्ट्रीय थर्मोन्यूक्लियर प्रायोगिक रिएक्टर (ITER) का स्थल है। अधिकारियों के अनुसार, यह मोदी की फ्रांस की छठी यात्रा है। मोदी दो देशों के अपने दौरे के दूसरे चरण में फ्रांस से अमेरिका जाएंगे।

First Published : February 11, 2025 | 4:22 PM IST